RAHUL PANDEY
कानपुर (Kanpur) गोविंद नगर क्षेत्र में प्रत्याशी के दो बस्ते लगाने पर पुलिस और विजय कपूर के बीच बहस हो गई। पुलिस का कहना था कि एक बूथ के बाहर सभी प्रत्याशी के एक-एक बस्ते लगाए जाएंगे। जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी के भाई विजय कपूर दो बसते लगाने को लेकर काफी देर तक अड़े रहे।
#KANPUR : महापौर प्रमिला पाण्डेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज ASSEMBLY ELECTION 2022: कानपुर समेत 9 जिलों में चल रही वोटिंग, जानिए… BANK HOLIDAYS: 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें लिस्ट #KANPUR BUS ACCIDENT: 14 जिलों में नगर बस संचालन के लिए नई गाइड लाइन
इसी बीच एसीपी गोविंद नगर विकास पांडे से तू-तू मैं-मैं हुई। काफी देर समझाने के बाद मामला शांत हुआ और एक बस्ता लगवाया गया। वहीं विजय कपूर का कहना है कि घर के पीछे मोहन विद्या मंदिर मतदान स्थल के बाहर सभी पार्टी के बस्ते लगे हुए थे, लेकिन पुलिस विभाग के द्वारा हमारे बस्ते हटए जा रहे थे।
#ELECTION2022 : वोट देने में हो रही परेशानी तो जाने पूरे नियम #KANPURNEWS : वकील के घर से मिली 57 पेटी, शराब बांटने की थी तैयारी #UTTARPRADESH ASSEMBLY ELECTIONS 2022 : 2251 पोलिंग बूथों पर तीसरी नजर
एसीपी विकास पांडे का कहना है…
हमारे दो समर्थकों को पुलिस हिरासत में ले गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा इसके बाद उन्होंने एसीपी से न्याय पूर्वक कार्य करने की बात कहते हुए कहा कि अगर हमारे बस्ते हटाए गए तो अन्य पार्टियों के भी बस्ते हटवाए जाएं। दोपहर बाद दोनों समर्थकों को छोड़ा गया। एसीपी विकास पांडे का कहना है बस्ते लगाने को लेकर विवाद हुआ था इसे शांतिपूर्वक निपटा दिया गया है।
#BREAKING : स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी भीषण आग #MAHASHIVRATRI : बन रहा है यह योग, जानें… #HIGHCOURT : सब्सिडी घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी कब लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानें