मौके पर ही मौत हो गई
कौशाम्बी : लोहरा मोड़ के समीप बुधवार दोपहर टायर फटने की वजह से एक बोलेरो मवेशी चरा रहे बुजुर्ग को रौंदते हुए अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बोलेरो सवार नलकूप सचिव ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम मोड़ दिया। दो अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं।
सचिव के पद पर तैनात थे
घटना से पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया है। वहीं एक अन्य हादसे में स्वर्ण करोबारी की भी मौत हो गई है। फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना स्थित अंजना कबीर गांव निवासी इसरारुल हसन (58) पुत्र रियाजुल नलकूप विभाग में सचिव के पद पर तैनात थे। इन दिनों उनकी तैनाती फतेहपुर में ही थी। बताया जाता है कि कई दिनों से रियाजुल की तबीयत खराब चल रही थी। बुधवार को वह परिवार के ही परवेज अख्तर के साथ बोलेरो से दवा लेने प्रयागराज गए थे। बोलेरो उनके गांव का ही चालक मतलूब चला रहा था।
लौटते वक्त लोहरा मोड़ के समीप अचानक बोलेरो का टायर फट गया। जिसके बाद अनियंत्रित हुई बोलेरो सड़क पर मवेशी चरा रहे पन्नोई निवासी शिवदानी (60) को रौंदते हुए गड्ढृे में पलट गई। हादसे में शिवदानी की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने आननफानन एम्बुलेंस की मदद से घायलों को मूरतगंज पीएचसी भेजवाया। इस दौरान रास्ते में ही इसरारुल की सांसें थम गईं। परवेज को मूरतगंज पीएचसी से प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।
हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने जांच के बाद मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।