यूपी के गोंडा मे हुए गोलीकांड में समाजवादी पार्टी (एसपी) नेता समेत दो लोगों की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो मुख्य आरोपियों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं तत्काल प्रभाव से उमरी बेगमगंज के प्रभारी निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है.
थाना उमरी बेगमगंज क्षेत्र के अंतर्गत परास पट्टी में फायरिंग की घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री राज करन नय्यर की बाइट👇 @Uppolice @AdgGkr @digdevipatan @NayyarRajkaran @News18UP @Republic_Bharat @balrampurpolice pic.twitter.com/kJOFbGpk7t
— Gonda Police (@gondapolice) April 3, 2020
सपा नेता लाठी सिंह की गोली मारकर हत्या की गई है. इस गोलीकांड में सपा नेता समेत दो लोगों की हत्या की गई. वहीं चार लोग इस घटना के कारण घायल हो गए थे. बताया जा रहा है कि यह आपसी रंजिश का मामला है. इस बात की भी जानकारी मिली है कि सपा नेता लाठी सिंह परास पट्टी के प्रधान रह चुके हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. शामिल लोगों के खिलाफ सीएम ने एनएसए लगाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान हुई इस घटना पर गोंडा के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को चेतावनी भी दी है. सीएम योगी ने घटना में उपयोग किए गए असलहे को भी तत्काल बरामद करने के निर्देश दिए हैं.