राष्ट्रीय परिवहन कार्ड
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी शुक्रवार को संसद में बजट पेश किया. इस दौरान रेल बजट को पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि आदर्श किराया कानून बनाया जाएगा. यात्री सुविधायों को बढ़ाने के लिए रेलवे में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) का इस्तेमाल किया जाएगा.
निर्मला सीतारमण ने बताया कि रेलवे इन्फ्रा को 2018 से 2030 के बीच 50 लाख करोड़ के निवेश की आवश्यकता होगी. इस बजट मे रेल और मेट्रो की 300 किलोमीटर की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है.
बजट में राष्ट्रीय परिवहन कार्ड का ऐलान किया गया, जिसका उपयोग सड़क, रेलवे समेत परिवहन के सभी साधनों में किया जा सकता है.
96 फीसदी हो सकता है हेल्थ
अंतरिम बजट 2019 में तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने ऑपरेटिंग रेशियो को 95 फीसदी का लक्ष्य रखा था, यानि 100 रुपये की कमाई में रेलवे 95 रुपये खर्च करेगी. माना जा रहा है कि रेलवे पर बढ़ रहे आर्थिक बोझ के कारण रेलवे का फाइनेंसियल हेल्थ 96 फीसदी हो सकता है.
बजट पेश करने वालीं दूसरी महिला वित्त मंत्री
वैसे तो 1970 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आम बजट पेश किया था, क्योंकि उनके पास वित्त मंत्रालय का प्रभार भी था, लेकिन 49 साल बाद दूसरी बार कोई महिला वित्तमंत्री बजट पेश कर रही हैं और वो पहली पूर्णकालिक वित्त मंत्री हैं, जो बजट पेश कर रही हैं.