पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा होगा। पेट्रोल-डीजल पर एक-एक रुपये का अतिरिक्त सेस। सोने पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 12.5 फीसदी की गई। विदेशों से किताब मंगवाना पांच फीसदी मंहगा। इस साल राजकोषीय घाटे को 3.4 से घटाकर 3.3 प्रतिशत किया गया। ऑटो पार्ट्स, सीसीटीवी और मार्बल महंगा। बजट का नाम इस बार ‘बहीखाता’, संसद में दिखा वित्त मंत्री का शायराना अंदाज।
Import of defence equipment not manufactured in India are being exempted from basic customs duty: FM @nsitharaman https://t.co/P3hSK980OH #BudgetForNewIndia #Budget2019
— PIB India (@PIB_India) July 5, 2019