सीतामढ़ी में यात्रियों से भरी बस पुल से गिरी,14 लोगों की मौत
AGENCY
बिहार के सीतामढ़ी से एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। इस हादसे में यात्रियों से भरी बस पुल से नीचे गिर गई जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई। 41 यात्रियों के घायल होने की बात भी सामने आ रही है।
करीब 25 फुट नीचे पलट गई
- जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच 77 पर रुन्नीसैदुपर के भनसपट्टी लाइन होटल के समीप करीब 60 यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पुल का जंगला तोड़ते हुए करीब 25 फुट नीचे पलट गई।
- यह बस मुजफ्फरपुर से औराई जा रही थी। घटना के दूसरे दिन भी कई घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है उन्हें उपचार के लिए एसकेएमसीएच भर्ती करवाया गया है।
- इस हादसे पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी सहित कई नेताओं ने शोक जताया है।
- बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके दोनों बेटों ने भी हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
Loading...