C-Voter Survey : जनता ने CM योगी (CM YOGI) को लेकर चौंकाने वाला जवाब दिया है. उत्तर प्रदेश में BJP के बीच चल रही तथाकथित आंतरिक कलह के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर एक सर्वे सामने आया है. C-Voter Survey
नजूल की कितनी जमीन, कितने लीज पर और कितने फ्री होल्ड हो गए आंकडा प्रशासन के पास नहीं
हैलट में लापरवाही से तीन मरीजों की मौत
न्यूज चैनल आज तक के लिए सी-वोटर ने 1500 लोगों के बीच यह सर्वे किया है, जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को लेकर जनता से सवाल किए हैं.
अरबो की जमीन पर कब्जे की जांच को प्रशासनिक टीम गठित
अवनीश दीक्षित पर जमीन कब्जाने के आरोप में एक और FIR
इस सर्वे में जब लोगों से पूछा गया कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को बीजेपी हटाने की तैयारी में है तो इस पर 42 प्रतिशत लोगों ने हां में जवाब दिया. इसके साथ ही 28.6 प्रतिशत लोगों काम मानना है कि चर्चा हो रही है और वहीं 20.2 प्रतिशत लोगों ने नहीं में जवाब दिया.
वहीं इस सर्वे में जब लोगों से पूछा गया कि यूपी में बीजेपी के नुकसान का जिम्मेदार कौन हैं तो 28.3 प्रतिशत लोगों ने राज्य के नेताओं को इसका जिम्मेदार माना. वहीं 21.9 प्रतिशत लोगों ने केंद्रीय नेतृत्व और 18.8 प्रतिशत लोगों ने पार्टी संगठन को इसका जिम्मेदार माना.
इसके साथ ही इस सर्वे में लोगों से पूछा गया कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी में सबसे ज्यादा नुकसान किससे हुआ है. इस सवाल को लेकर 22.2 प्रतिशत लोगों ने संविधान बदलने के आरोप को जिम्मेदार बताया. वहीं 49.3 प्रतिशत लोगों ने बेरोजगारी और महंगाई को भी इसके पीछे की वजह बताया.
विधान परिषद में नजूल बिल अटका, भूपेंद्र चौधरी खुद विरोध में उतरे
सरकार नजूल भूमि को अब पट्टे पर नहीं देगी
लोकसभा में बीजेपी का रहा खराब प्रदर्शन
LOK SABHA चुनाव 2024 में बीजेपी ने चुनाव से पहले ही मिशन-80 का जिक्र कर सभी सीटों पर जीत का दावा किया था. हालांकि इस चुनाव में बीजेपी को महज 33 सीटों पर जीत मिली जो उसके चुनाव से काफी कम थीं. इसके साथ ही बीजेपी की सहयोगी पार्टियों को भी इस चुनाव में हार मिली. हालांकि रालोद अपनी दो सीटों पर जीत दर्ज कर सकी. वहीं सपा ने इस चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 37 सीटों पर जीत दर्ज की. लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन के बाद ही यूपी में संगठन और सरकार का विवाद शुरू हो गया था. माना जा रहा है कि बीजेपी (BJP) में सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) व ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.