California Wildfire News: अमेरिका की हॉलीवुड सिटी आग की लपटों में धधक रही है. बीते मंगलवार को लॉस एंजिल्स में पैलिसेड्स आग लग गई थी. California Wildfire News
लखनऊ में महिला पॉजिटिव मिली, अस्पताल में भर्ती; अलर्ट जारी
अब तक की सबसे बड़ी आग (the biggest fire ever)
अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस (LA) के जंगलों में लगी आग हॉलीवुड तक पहुंच गई है। मंगलवार को लगी आग से 3 दिन में अब तक 28 हजार एकड़ इलाका प्रभावित हुआ है। आग से करीब 1900 इमारतें पूरी तरह जल गई हैं और 28 हजार घरों को नुकसान पहुंचा है। ये लॉस एंजिलिस में लगी अब तक की सबसे बड़ी आग है।
हॉलीवुड स्टार्स के बंगले भी जल गए (Bungalows of Hollywood stars also burnt down)
आग से LA शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस में कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले भी जल गए हैं। पेरिस हिल्टन, स्टीवन स्पिलबर्ग, मैंडी मूर, एश्टन कुचर समेत कई हॉलीवुड स्टार्स के घर जलकर खाक हो गए हैं। पेरिस हिल्टन का घर 72 करोड़ रुपए में बना था। कई सेलिब्रिटीज को घर छोड़कर भी जाना पड़ा है।
‘HMPV वायरस सामान्य वायरस इंफैक्शन है, डरे नहीं, खानपान रखें दुरूस्त‘
‘हॉलीवुड बोर्ड’ के जलने का खतरा (Danger of burning of ‘Hollywood Board’)
BBC के मुताबिक कैलिफोर्निया की आग जिस तरह फैल रही है, उसमें बीच हॉलीवुड हिल्स पर अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री की पहचान ‘हॉलीवुड बोर्ड’ के जलने का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल LA में हॉलीवुड नाम की एक जगह है, इसी पर अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री का नाम हॉलीवुड पड़ा है।
इमरजेंसी घोषित (Emergency declared)
मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है- अभी 5 लोगों की मौत हुई है. आशंका जताई जा रही है कि आग से मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने बताया, लॉस एंजिल्स काउंटी में लगी ‘छह आग’ पर अभी भी लगभग काबू नहीं पाया जा सका है.
इतिहास की सबसे विनाशकारी आग- पहले से ही, मालिबू और सांता मोनिका के बीच समुद्र तटीय क्षेत्र में लगी पालिसैड्स फायर ने बिना किसी नियंत्रण के 15,800 एकड़ से अधिक क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है.
करीब 50 हजार लोगों को तुरंत घर खाली करने को कहा गया है। वहीं करीब 3 लाख लोगों को सुरक्षित जगह जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने शहर में इमरजेंसी घोषित कर दी है। कई जगहों पर तेज हवा से आग का टोरनेडो बन गया है।
उपराष्ट्रपति के घर को भी खाली करने के निर्देश दिए
उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस का घर खाली कराया गया आग की वजह से लॉस एंजिलिस (LA) के ब्रेटनवुड इलाके में बने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के घर को भी खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। LA अमेरिका का सबसे ज्यादा आबादी वाला काउंटी है। यहां 1 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं।
इटली का दौरा रद्द
कैलिफोर्निया की आग पर बाइडेन vs ट्रम्प राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आग की वजह से अपना इटली का दौरा रद्द कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि हम कैलिफोर्निया में लगी आग को रोकने और पुनर्निर्माण में मदद करने के लिए हम कुछ भी करने को तैयार हैं।
इसके लिए चाहे कितना भी वक्त लगे। हम जानते हैं कि इसके लिए हमें बहुत लंबा रास्ता तय करना होगा। फेडरल सरकार तब तक यहां रहेगी जब तक आपको हमारी जरूरत होगी।
आग पर काबू पाने की कोशिश
कैलिफोर्निया में हेलिकॉप्टरों और विमानों से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन तेज हवाओं और उनके दिशा बदलने की वजह से आग अलग-अलग जगहों पर फैल रही है। लगभग 7500 फायर फाइटर्स को आग बुझाने के काम पर लगाया गया है।
रेस्क्यू टीम ने हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रही है। स्कूलों, सामुदायिक केंद्रों और अन्य सुरक्षित जगहों को इमरजेंसी शेल्टर बना दिया गया है।