RAHUL PANDEY
KANPUR
चुनाव आयोग (Election Commission) ने असेंबली इलेक्शन की दस सीटों के लिए नॉमिनेशन की तैयारियां अब तेज कर दी है. 25 जनवरी से 1 फरवरी तक नॉमिनेशन की डेट है. सभी नॉमिनेशन एसीएम कोर्ट और सदर तहसील में होंगे. अलग अलग दस सीट्स के लिए नॉमिनेशन की जिम्मेदारी सभी सात एसीएम, तहसीलदार सदर, सिटी मजिस्ट्रेट समेत एसडीएम सदर की निगरानी में होंगे. ऐसे में किसी सीट के कैंडीडेट को किन किन अधिकारियों के पास नॉमिनेशन करना होगा. दैनिक जागरण आईनेक्स्ट आपको इसकी रिपोर्ट बताने जा रहा है. ताकि किसी भी कैंडीडेट को इधर उधर भटकने की जरूरत न पड़े.
#KANPURNEWS : अब किसी भाजपा MLA का नहीं कटेगा टिकट #UTTARPRADESH : स्कूल-कॉलेज 23 जनवरी तक रहेंगे बंद #PAUSHPURNIMA : ऐसे करें मां लक्ष्मी का पूजन, होगा लाभ
एसीएम कोर्ट और सदर तहसील में होगा नॉमिनेशन
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, 25 जनवरी को होने वाले नॉमिनेशन
एसीएम कोर्ट और सदर तहसील में होगा. इसके लिए सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक समय फिक्स किया गया है. इस समय अलग अलग असेंबली के कैंडीडेट अपना नॉमिनेशन फार्म भरकर जमा कर सकते हैं. नॉमिनेशन फार्म जमा करने के लिए एसीएम कोर्ट या फिर सदर तहसील में कैंडीडेट समेत कुल दो लोगों की एंट्री की अनुमति दी गई है. जबकि पहले यह संख्या पांच होती थी.
12 से अधिक इम्प्लाइज की ड्यूटी
नॉमिनेशन सुरक्षा के मद्देनजर किसी भी तरह की कोताही से बचने के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर खासा ध्यान दिया जा रहा है. निर्वाचन आयोग ने इसके लिए सभी की जिम्मेदारी तय कर दी है. इसके लिए एसीएम कोर्ट और सदर तहसील में 12 से अधिक इम्प्लाइज की ड्यूटी लगाई है. इन इम्प्लाइज की अलग अलग जिम्मेदारी तय की गई है. साथ ही कैंडीडेट के लिए ऑफ लाइन नॉमिनेशन के आलावा इस बार ऑनलाइन नॉमिनेशन का भी ऑप्शन है. वहीं, निर्वाचन आयोग के जिला सहायक कमल किशोर का कहना है कि कैंडीडेट के पास एक फरवरी तक नॉमिनेशन का मौका है.
कांग्रेस ने प्रत्याशियों की जारी की लिस्ट #BREAKING : योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से और केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से उम्मीदवार
एक फरवरी को आखिरी मौका
बता दें कि कानपुर में तीसरे फेज में 20 फरवरी को वोटिंग पडऩा है. ऐसे में निर्वाचन आयोग ने कैंंडीडेट के लिए 25 जनवरी से एक फरवरी तक नॉमिनेशन की डेट तय की है. ऐसे में अगर कोई भी कैंडीडेट नॉमिनेशन करना चाहता है तो उसके पास एक फरवरी 2022 तक मौका है. जबकि चार फरवरी तक नाम वापसी की लास्ट डेट है. जबकि दो फरवरी को आयोग नॉमिनेशन फार्म की अपनी स्तर पर जांच करेगा.
सभी दस असेंबली सीट्स के नॉमिनेशन एसीएम कोर्ट और सदर तहसील में होंगे
सात एसीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर और तहसीलदार सदर की निगरानी में होगा नॉमिनेशन
सीट्स वाइज कैंडीडेट के नॉमिनेशन के लिए अलग अलग अधिकारियों की लगाई है
ड्यूटी25 जनवरी से 1 फरवरी तक सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा
नॉमिनेशन एसीएम कोर्ट और सदर तहसील में सुरक्षा के मद्देनजर लगाई जाएगी एक्सट्रा फोर्स
ये हैं असेंबली की दस सीट्स
किदवई नगर, गोविंद नगर, कल्याणपुर, आर्यनगर, बिल्हौर, बिठूर, कैंट, महाराजपुर, सीसामऊ और घाटमपुर सीट्स शामिल है.
इलेक्शन डेट्स हाईलाइट्स
25 जनवरी से नॉमिनेशन
1 फरवरी को नॉमिनेशन की लास्ट डेट
2 फरवरी को नॉमिनेशन फार्म की जांच
4 फरवरी को नाम वापसी की लास्ट डेट
20 फरवरी को वोटिंग डेट
10 मार्च को काउंटिंग डेट
#SONBHADRA : जमीन विवाद में हत्या के दोषी पिता-पुत्रों कैद #KANPURNEWS : कोरोना केस 1000 पार, जारी नई गाइडलाइन
इन सीट्स के कैंडीडेट यहां करें अप्लाई
सीट्स ऑफिसर
किदवई नगर एसीएम एक
कानपुर कैंट एसीएम दो
सीसामऊ एसीएम तीन
आर्यनगर एसीएम चार
महाराजपुर एसीएम पांच
कल्याणपुर एसीएम छह
गोविंद नगर एसीएम सात
घाटमपुर सिटी मजिस्ट्रेट
बिठूर एसडीएम सदर
बिल्हौर तहसीलदार सदर