बाराबंकी में खड़े ट्रक से जा टकराई कार, 3 लोगों की मौत, अन्य घायल
AGENCY
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट क्षेत्र में एक कार के खड़े ट्रक से जा टकराने से उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये.
तीन अन्य गम्भीर रूप से घायल
- पुलिस सूत्रों ने बताया कि बलिया जिले के डाला थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार के ससुर राम नारायण (55) को उसके परिजन बीमारी के कारण लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराने के लिये कार से ले जा रहे थे.
- उन्होंने बताया कि बाराबंकी के रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र स्थित कोटवा सड़क के निकट उनकी कार लखनऊ-फैजाबाद राजमार्ग पर खड़े एक ट्रक से जा टकरायी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
- इस हादसे में राम नारायण, हरिराम (60) और अंशुलता (35) की मौके पर ही मौत हो गई.
- दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल प्रमोद, कार चालक फिरोज तथा प्रियांशु को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. उनमें से दो की हालत नाजुक बतायी जाती है.
Loading...