#CASH संकट से निपटने के लिए IT विभाग की छापेमारी
AGENCY
देश के कई राज्यों में #CASH संकट अब भी बना हुआ है. इससे निपटने के लिए सरकार कई मोर्चों पर एक साथ काम कर रही है. इसी कड़ी में जमाखोरों को पकड़ने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 30-35 जगहों पर छापेमारी की.
ऑपरेशन को तेज करेगी
- इस बारे में एक सीनियर इनकम टैक्स अफसर ने इंडिया टुडे को बताया कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बड़े कॉन्ट्रैक्टर्स की भूमिका इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के जांच के दायरे में हैं.
- इसके अलावा एटीएम से ज्यादा कैश निकालने वाले लोगों पर भी नजर रखी गई है. जमाखोरों को पकड़ने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लगातार छापेमारी कर रहा है.
- हालांकि, अब तक हुई छापेमारी में बरामद कैश की मात्रा बहुत अधिक नहीं है. बताया जा रहा है कि सरकार आने वाले दिनों में ऑपरेशन को तेज करेगी.
Loading...