29 घंटे के लिए हॉस्टल में ‘कैद’
CSA के सैकड़ों छात्र-छात्राएं 29 घंटे के लिए अपने हॉस्टल में ‘कैद’ रहेंगे। यह फैसला एसपीजी के निर्देश के बाद विवि के कुलपति ने दिया है। 24 अप्रैल विशाल जनसभा को संबोधित करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विवि आ रहे हैं। है।