सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन के बावजूद इसके शहर में धड़ल्ले से व्यापार हो रहा है। ऐसे में इसपर लगाम लगाने के लिए नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम ने शास्त्री नगर और टाटमिल चौराहे के पास दो गाडिय़ों से 510 किलो बैन प्लास्टिक पकड़ी। जिसे जब्त करने के बाद पनकी प्लांट में निस्तारण करने के लिए भेज दिया है। पकड़ी गई दोनों गाडिय़ों से कुल एक लाख रुपए जुर्माना के रूप में राजस्व निरीक्षक अरविंद मिश्रा द्वारा वसूला गया. इस दौरान प्रवर्तन दल के सूबेदार अवधेश सिंह, लक्ष्मण सिंह, वीरेंद्र स्वरूप, रामेंद्र सिंह, हवलदार धनंजय, जितेंद्र सिंह, रामनरेश, इंद्रजीत, भूपेंद्र, राजेश, राज नारायण, जितेंद्र बहादुर आदि शामिल रहे.
हैलट अस्पताल के डॉक्टरों ने 20 मिनट में किया आपरेशन
गोवंश के शव निस्तारण में लापरवाही, सचिव निलंबित, प्रधान के अधिकार छीने
विधायक इरफान सोलंकी की रिमांड बढी
GSVM MEDICAL COLLEGE NEWS: महंगे इम्प्लांट खरीदवाए जाने की जांच शुरू
दो वाहनों से पकड़ी गई प्लास्टिक
नगर निगम प्रवर्तन अधिकारी कर्नल आलोक नारायण के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर देर रात और सुबह नाके लगाए गए। चेकिंग में एक टाटा लोडर को शास्त्री नगर चौराहे पर पकड़ा गया। जांच में सामने आया कि 180 किलो बैन थर्मोकोल की प्लेटें और कटोरी शांतिरूप डिस्ट्रीब्यूटर्स की भौंती स्थित फैक्ट्री से नयागंज ले जा रहा था। वहीं, एक और महिंद्रा लोडर को टाटमिल चौराहे पर पकड़ा गया, जो जैनपुर(कानपुर देहात) स्थित गोदाम से 330 किलो प्लास्टिक ग्लास अवनी ट्रेडर्स एक्सप्रेस रोड ले जा रहा था।
इस साल अक्षय तृतीया पर बन रहे हैं कई ‘महायोग’, जानिए…
सूजन के साथ सर्दियों में बढ़ गया है जोड़ों का दर्द, तो डाइट में शामिल करें…
पालक से इन लोगों को रहना चाहिए दूर…
बड़े ही नहीं बच्चे भी हो सकते हैं थायरॉइड के शिकार, करें पहचान
नोडल अधिकारी ने वही देखा, जो अफसरों ने दिखाया
तेज तर्रार रिपोर्टर यशपाल शर्मा को हिमाचल प्रदेश में नई जिम्मेदारी मिली