CBI Raid at Deputy Chief Minister Manish Sisodia House: शराब नीति (Alcohol Policy) में कथित गड़बड़ी को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) के खिलाफ सीबीआई की छापेमारी चल रही है। सात राज्यों में 21 ठिकानों पर यह छापेमारी की जा रही है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने जहां इसे ‘अच्छे काम’ को रोकने की कोशिश बताया है तो भाजपा (BJP) कह रही है कि केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) खजाना लूटने के बाद विक्टिम कार्ड खेल रही है। वहीं, अब इस मुद्दे पर बीजेपी को कांग्रेस का साथ मिला है। कांग्रेस (Congress) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने कहा है कि सीबीआई (CBI) ने काफी देर कर दी है। (CBI Raid at Deputy Chief Minister Manish Sisodia House)
मंत्री राकेश सचान की पत्नी सीमा सचान की मुश्किलें बढ सकती हैं
नयागंज मेट्रो स्टेशन पर कॉनकोर्स लेवल के कास्टिंग का कार्य आरंभ
सरकार ने 8 यूट्यूब चैनल पर लगाया बैन
अब तक तो 10 छापे पड़ जाने थे…(CBI Raid at Deputy Chief Minister Manish Sisodia House)
शराब नीति (Alcohol Policy) के अलावा स्कूल बनाने और शिक्षक भर्ती में भी गड़बड़ी का आरोप लगाया और पूछा कि 7-8 साल तक रेड क्यों नहीं डाली गई। संदीप ने कहा, ” दिल्ली सरकार में पिछले 7-8 साल से जो हो रहा था, इसमें आश्चर्य ये है कि अब तक रेड क्यों नहीं पड़ी? आबकारी नीति, स्कूल बनाने में धांधली, शिक्षक भर्ती घोटाला, सिविल डिफेंस भर्ती घोटाला जिसमें भी आप देखेंगे तो उसमे 1 नहीं 10-10 छापे पड़ने चाहिए।”
एफआईआर दर्ज हुई तो मंत्री पद जाना तय!
डीडीओ पर अवैध तरीके से पचास लाख रुपए का भुगतान का आरोप, सीडीओ ने शुरू की जांच
कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा Congress spokesperson Pawan Khera) ने लिखा, ”एजेंसियों के निरंतर दुरुपयोग का एक बड़ा नुकसान यह भी होता है कि जब वह एजेंसी सही काम भी करे तब भी उसके कदम को शक की दृष्टि से देखा जाता है। ऐसे में भ्रष्ट लोग दुरुपयोग की दुहाई देकर बच निकलते हैं और जो ईमानदारी से जनता के मुद्दे उठाते हैं, वो दुरुपयोग का शिकार होते रहते हैं।”
CM केजरीवाल ने कहा- अच्छे काम रोकने की कोशिश (CBI Raid at Deputy Chief Minister Manish Sisodia House)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने अपने उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief का बचाव करते हुए कहा है कि दिल्ली में अच्छे काम को रोकने के लिए छापेमारी की गई है। उन्होंने टाइमिंग को लेकर भी सवाल किया। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ”जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अखबार NYT के फ्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ और मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने सीबीआई भेजी। सीबीआई का स्वागत है। पूरा सहयोग करेंगे। पहले भी कई जांच/रेड हुई। कुछ नहीं निकला। अब भी कुछ नहीं निकलेगा।”
कार, मोटरसाइकिल चलाने वालों के लिए नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान
प्रथम पुरस्कार सुब्रत गोस्वामी, दूसरा पुरस्कार स्वस्तिका ने जीता
यूपी में सरकारी अफसरों-कर्मचारियों के स्थानांतरण के संबंध में नया आदेश जारी
भाजपा ने कहा- शिक्षा नहीं, शराब की हो रही बात (CBI Raid at Deputy Chief Minister Manish Sisodia House)
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन की बात करते थे और राजनीति में नहीं आने की बात कर रहे थे। वे राजनीति में भी आए और भ्रष्टाचार में भी लिप्त हुए। उन्होंने कहा, ” भ्रष्टाचारी जितना मर्जी ईमानदारी का चोला पहन ले, वह भ्रष्टाचारी ही रहता है। (CBI Raid at Deputy Chief Minister Manish Sisodia House)
अमूल और मदर डेयरी ने बढ़ा दिए दूध के दाम
1 करोड़ की स्टांप चोरी में बोले सपा विधायक, कहा सरकार की अदालत में सुनवाई नहीं