केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने नोटिस जारी कर स्कूलों को बताया है कि इस साल 1 जनवरी, 2020 की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले छात्रों की उपस्थिति की गणना करें. जिन छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम आंकी जाएगी. नियम के अनुसार, परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
#Delhi : फैक्ट्री में आग के बाद ब्लास्ट , 14 घायल https://t.co/ATxZk76dzb @delhi @ArvindKejriwal @BJP4India
— Arti (@Arti7999) January 2, 2020
परीक्षाएं 15 फरवरी से
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी और एडमिट कार्ड केवल उन छात्रों के लिए जारी किए जाएंगे जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत या उससे अधिक होगी. कम उपस्थिति वाले उम्मीदवारों की लिस्ट रीजनल ऑफिस तक पहुंच जाएगी और अंतिम निर्णय 7 जनवरी को या उससे पहले लिया जाएगा. छात्र कक्षा में उपस्थित क्यों नहीं हो पाया इसका कारण समय सीमा के भीतर दिया जाए.
बर्फ से घिरी पहाड़ियों के बीच झील में यूं तैरती आईं नजर #Actress @ParineetiChopra @priyankachopra https://t.co/HCFeldzZQQ @NickdeSemlyen @jonasbrothers
— Arti (@Arti7999) January 2, 2020
यदि किसी उम्मीदवार के पास उपस्थिति की कमी के पीछे एक वास्तविक कारण है, तो उन्हें 7 जनवरी तक अधिकारियों के साथ जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे. नोटिस के अनुसार, किसी भी मामले को समय सीमा के बाद नहीं माना जाएगा. छात्र कक्षा में उपस्थित क्यों नहीं हो पाया इसका कारण समय सीमा के भीतर दिया जाए.
#मालदीव में वेकेशन पर #सारा अली खान , तस्वीरें https://t.co/gY7sGqTgqI @SaraaliKKhan #BradPitt @BradPaisley @BeingSalmanKhan @RanveerOfficial
— Arti (@Arti7999) January 2, 2020
जानें- कब होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा
CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं के मेन पेपर्स के एग्जाम 26 फरवरी 2020 से शुरू होंगे. ये परीक्षाएं 18 मार्च 2020 तक चलेंगी. 12वीं के मुख्य विषयों की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होंगी जो 30 मार्च 2020 तक जारी रहेंगी.
पिछले साल 10वीं की परीक्षा (Class 10th board exams) 7 मार्च से शुरू हुई थी और 29 मार्च 2019 तक चली थीं.