#CBSE12thResult : नतीजे घोषित
83.01 फीसदी हुए पास
#CBSE12thResult : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है. सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के सभी विषयों के परिणाम जारी कर दिए हैं. परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.results.nic.in, www.cbseresults.nic.in, www.cbse.nic.in के साथ-साथ कई अन्य तरीकों से भी अपने नतीजे देख सकते हैं.
CBSE 12th Board Results
- परीक्षा में 72599 उम्मीदवारों ने 90 फीसदी या उससे अधिक और 12,737 विद्यार्थियों ने 95% या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं.
- सबसे अच्छा रिजल्ट त्रिवेंदम का है, जहां 97.32 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. उसके बाद चेन्नई में 93.87 और दिल्ली में 89.00 फीसदी बच्चे पास हुए हैं.
- वहीं टॉप-3 में 9 विद्यार्थी शामिल है. मेघना के बाद अनुष्का चंद्र का नाम है, जिन्होंने 498 अंक हासिल किए हैं और वो एसएजी स्कूल (गाजियाबाद) से पढ़ाई करती हैं.
- दिव्यांग बच्चों में टॉपर्स लिस्ट में तीन नाम शामिल है. जिसमें पहला स्थान ए विजय गणेश का है, जिन्होंने 492 अंक हासिल किए हैं. वहीं दूसरे स्थान पर पूजा कुमारी और तीसरे स्थान पर लवन्या झा है.
- बोर्ड की ओर से जारी किए गए नतीजों के अनुसार इस साल 88.31 फीसदी छात्राएं और 78.99 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस बार परीक्षार्थी 9.32 फीसदी छात्राएं ज्यादा पास हुई हैं.
- परीक्षा में 83.01 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं.
- बोर्ड ने परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं.
- वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में मेघना श्रीवास्तव ने पहला स्थान हासिल किया है और उन्होंने 499 अंक हासिल किए हैं.
Loading...