RAHUL PANDEY
नवाबंगज थाने में पुलिस कस्टडी में उन्नाव की महिला की मौत के मामले में फजीहत झेल रही कमिश्नरेट पुलिस ने अब सभी थानों में साउंड रिकॉर्ड की सुविधा वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की कवायद कर रही है। सभी थानों में सीसीटीवी लगाए जाने के आदेश सुप्रीम कोर्ट ने 2020 में दिए थे। 2021 में योगी सरकार ने कैबिनेट बाई सर्कुलेशन प्रदेश के हर पुलिस थाने में 12 से 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इसके लिए सरकार ने 300 करोड़ रुपये के बजट को भी मंजूरी दे दी है. थाने में हुई महिला की मौत को लेकर सपाई विधायकों ने इसका विरोध जताया और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। वहीं भाजपा के विधायकों ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है। सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने पर अपर पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि इससे पारदर्शिता बनी रहेगी। कमिश्नरेट वाले थानों में अच्छी क्वालिटी व साउंड रिकॉर्डिंग वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं जिससे थानों में पारदर्शिता व्यवस्था में सुधार किया जा सकें।
एक महीने में सबसे अधिक दान का रिकॉर्ड
कैबिनेट ने दी नई आबकारी नीति को मंजूरी
मोबाइल, आईपैड पर देख सकेंगे गतिविधियां
उनका कहना था कि जहां-जहां कैमरे नहीं हैं, वहां कैमरों को इंस्टाल किया जा रहा है। जो कैमरे लगाए जाएंगे, वो नेटवर्क इनबिल्ट होंगे जिन्हें पुलिस अधिकारी अपने फोन या आईपैड पर देख सकेंगे। यह व्यवस्था चार दिन के भीतर प्रभावी हो जाएगी।
तीनों लोक में बहती हैं मां गंगा, इसलिए अमृत माना जाता है गंगाजल
मत्स्य मंत्री एक घंटा LATE, गंगा में मरी मछलियां प्रवाहित कर गए
सपा नेताओं ने विरोध जताया
नवाबंगज थाने में पुलिस कस्टडी में उन्नाव की महिला की मौत के मामले में सपा नेताओं ने विरोध जताया है। आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई, सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी, कैंट विधायक मो. हसन रूमी ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। जांच उच्च न्यायालय के सिटिंग जज से कराने की मांग की। घटना के संदिग्ध अधिकारियों को तुरंत हटाया जाए। साथ ही पीड़त परिवार को उचित मुआवजा भी दिया जाए जिससे परिवार का भरण-पोषण हो सके। साथ ही उन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा।
हाल में बढ़ी घटनाएं
सपा नेताओं ने कहा कि हाल के दिनों में पुलिस कस्टडी में मौत के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। नवाबंगज में पुलिस कस्टडी में महिला की मौत हुई जबकि पुलिस उसे आत्महत्या दर्शाने पर तुली है। चोरी की घटना 17 अप्रैल की बताई जा रही है जबकि पुलिस किशोरी व उसकी मां को 8 मई को पकड़कर थाने लाई थी। और तो और, पुलिस ने महिला की मौत के बाद 09 मई को एफआईआर दर्ज की। इस हिसाब से तहरीर से पहले पूछताछ कैसे की गई? पुलिस ने किशोरी व उसकी मां से अभद्रता भी की।
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर
यह था मामला
बता दें कि चोरी के मामले में पूछताछ के लिए बेटी के साथ नवाबगंज थाने गई महिला सुबह बाथरूम में फंदे से लटकती मिली थी। बताया जा रहा है कि दोनों को जब पूछताछ के लिए लाया गया तब तक पुलिस ने कोई केस नहीं दर्ज किया था। महिला की संदिग्ध मौत पर घरवालों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है। पूरा मामला एनआरआई सिटी में रहने वाले व्यापारी रमन नोमानी से जुड़ा हुआ है। नोमानी का आरोप था कि उनके घर में काम करने वाली लड़की ने ज्वैलरी चोरी की है।