Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल 2022, शनिवार से प्रारंभ हो रहे हैं, जो कि 11 अप्रैल 2022, सोमवार को समाप्त होंगे। नवरात्रि (Navratri) के पहले दिन घटस्थापना करके मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की अलग-अलग पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि नवरात्रि में मां दुर्गा की विधिवित पूजा करने वाले भक्तों पर माता रानी अपनी कृपा दृष्टि सालभर रखती हैं।(Chaitra Navratri 2022)
BIG ANNOUNCEMENT OF CENTRAL GOVERNMENT, गाड़ी चलाने वालों के लिए बड़ी खबर KANPUR ACCIDENT NEWS: सवारियों से भरे ई-रिक्शा पर चढ़ा तेज रफ्तार कंटेनर, 2 की मौत, 6 से ज्यादा गंभीर
शुभ मुहूर्त(Chaitra Navratri 2022)
कलश स्थापना चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि यानी पहले दिन की जाएगी। कलश स्थापना का शुभ समय 2 अप्रैल को सुबह 06 बजकर 10 मिनट से 08 बजकर 29 मिनट तक है। कुल अवधि 02 घंटे 18 मिनट की है।
घटस्थापना कैसे करें(Chaitra Navratri 2022)
नवरात्रि के पहले दिन सुबह जल्दी उठकर नहाएं।
स्वच्छ वस्त्र धारण करने के बाद कलश को पूजा घर में रखें।
मिट्टी के घड़े के गले में पवित्र धागा बांधे
अब कलश को मिट्टी और अनाज के बीज की एक परत से भरें।
कलश में पवित्र जल भरकर उसमें सुपारी, गंध, अक्षत, दूर्वा घास और सिक्के डालें।
कलश के मुख पर एक नारियल रखें।
कलश को आम के पत्तों से सजाएं।
मंत्रों का जाप करें।
कलश को फूल, फल, धूप और दीया अर्पित करें।
देवी महात्म्यम का पाठ करें।