Chaitra Navratri 2024 : नवरात्र (Navratri) का सनातन धर्म में बहुत बड़ा धार्मिक महत्व है। यह पर्व देवी दुर्गा को समर्पित है और लोग उसके नौ स्वरूपों को नौ दिनों तक पूजते हैं। इस साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि यानी 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं। वहीं, इसका समापन राम नवमी के साथ होगा जो कि 17 अप्रैल, 2024 को है। Chaitra Navratri 2024
बाबा खाटू श्याम को आखिर क्यों अर्पित करते हैं गुलाब?
दुर्गा सप्तशती पाठ में न करें ये गलतियां
ऐसा माना जाता है मां दुर्गा इस दौरान अपने भक्तों की सारी इच्छाएं पूर्ण करती हैं और उनकी बिगड़ी बनाती हैं, जब यह पर्व इतना करीब है, तो आइए कुछ ऐसे आसान उपाय करते हैं, जिससे मां दुर्गा की कृपा प्राप्त हो।
चैत्र नवरात्र पर करें ये उपाय
त्रिदेवियों की पूजा अवश्य करें
नवरात्र के दौरान अगर आप मां दुर्गा की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको उनके साथ देवी लक्ष्मी और मां सरस्वती की भी स्थापना करनी चाहिए। इसके साथ ही त्रिदेवियों की एक साथ विधि अनुसार पूजा करनी चाहिए और उनके वैदिक मंत्रों का जाप करना चाहिए। ऐसा करने से मां आदिशक्ति की कृपा प्राप्त होती है।
नवरात्र में ऐसे करें घटस्थापना, जानें…
चैत्र नवरात्र सामग्री लिस्ट, नोट करें
कलश स्थापना के समय जरूर करें इस स्तोत्र का पाठ
नवार्ण मंत्र का करें जाप
ऐसा माना जाता है कि नौ दिनों तक घर में मां दुर्गा के नाम की ज्योति जलाने से घर में मां का वास होता है। इसके अलावा नवार्ण मंत्र ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै’ का जाप करना भी बेहद शुभ होता है, जो लोग व्रत कर रहे हैं और जो नहीं भी कर पा रहे हैं उनके लिए दुर्गा सप्तशती का पाठ बेहद कल्याणकारी सिद्ध होता है। ऐसा करने से घर में नाम-पैसा और शौहरत की कमी नहीं रहती है।
नौ दिनों का उपवास रखें
नवरात्र के पूरे नौ दिनों का उपवास रखने से माता रानी प्रसन्न होती हैं। अगर ऐसा संभव न हो तो पहले और आठवें दिन का व्रत जरूर करें। इससे देवी दुर्गा प्रसन्न होकर अपने भक्तों के सभी दुखों को दूर करती हैं, लेकिन व्रत के दौरान ध्यान रहे कि किसी के बारे में बुरा न बोलें और न ही सुनें।
सूर्य ग्रहण के समय जरूर करें इन मंत्रों का जप
अमावस्या पर इन चीजों से करें भगवान शिव का अभिषेक
चैत्र नवरात्र में कब है महाष्टमी और नवमी?
डिसक्लेमर: ‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें।