Chaitra Navratri: 13 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। यह पर्व मां दुर्गा को समर्पित है। इस दौरान मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की अराधना की जाती है। नवरात्रि (Navratri) में 9 दिनों तक मां दुर्गा के 9 स्वरूपों के लिए व्रत किया जाता है। नवरात्रि में मां दुर्गा की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है और उनसे जीवन में सुख समृद्धि और शांति की प्रार्थना की जाती है। मां प्रसन्न होकर अपने भक्तों पर अपनी कृपा बनाए रखती हैं।
UTTARPRADESHNEWS : जहरीली शराब पीने से पांच की मौत, यह अधिकारी संस्पेंड #UTTARPRADESH : जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, जिला आबकारी अधिकारी, SO समेत 7 निलंबित उत्तर प्रदेश में फिर से #LOCKDOWN लगाने की योजना ! #UTTARPRADESHNEWS : दो दिनों में 10 हत्याओं से थर्राया पूर्वांचल #KANPUR : ताऊ ने मासूम को बनाया हवस का शिकार #KANPUR : राजकीय बालिका संरक्षण गृह में कोरोना की दस्तक
नवरात्रि (Navratri) में पूजा के दौरान मां दुर्गा को फूल चढ़ाए जाते हैं। भक्त अपने मुताबिक फूल चढ़ाता है। लेकिन कुछ फूल ऐसे भी हैं जिन्हें मां दुर्गा (Maa Durga) नापसंद करती हैं। ये फूल मां दुर्गा को नहीं चढ़ाने चाहिए। ऐसा करने से मां दुर्गा नाराज भी हो सकती हैं।
तो आइए जानते हैं कि मां दुर्गा को कौन-सा फूल नहीं चढ़ाना चाहिए…
#UTTARPRADESHNEWS : महामारी अधिनियम अब 30 जून तक प्रभावी, अधिसूचना जारी भारत के सभी टोल प्लाजा पर पत्रकारों को टोल टैक्स पर मिलेगी छूट ! दिल्ली में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यूक्या है अप्रैल फूल डे और कैसे हुई थी शुरुआत? #SONBHADRANEWS : डाला के लक्ष्मणनगर में बनेगा ओबरा तहसील का मुख्याल SARA ALI KHAN की सिंडरेला लुक, तस्वीरें… जानें, कब से शुरू हो रही है CHAITRA NAVRATRI, किस दिन होती है मां के किस स्वरूप की पूजा
मां दुर्गा को कभी न चढ़ाएं ये फूल
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, जो फूल अपवित्र स्थानों पर उगते हैं उन्हें नहीं चढ़ाया जाना चाहिए जैसे बिखरी पंखुड़ियों वाले फूल, तीव्र गंध वाले फूल, सूंघे हुए फूल, जमीन पर गिरे हुए फूल आदि। इससे मां नाराज हो सकती हैं।
इन फूलों से प्रसन्न होती मां हैं…
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, मोगरा और पारिजात मां दुर्गा को, गुलाब और स्थलकमल माता लक्ष्मी को, कवठी चाफा सप्तशृंगी मां को, रातरानी मां शारदा को, सोनचाफा देवी योगेश्वरी को, रजनीगंधा वैष्णोंदेवी को अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से मां प्रसन्न हो जाती हैं।
इन #BANK का हो रहा है विलय, जानिए क्या होगा असर
जानें, अप्रैल माह के व्रत एवं त्योहार
#KANPURNEWS : क्या-क्या हुए बदलाव, ऐसी होगी पुलिस कमिश्नरी
#UTTARPRADESHNEWS : 13 एडीजे और सात सिविल जजों का तबादला, दूसरे जिलों से…