RAHUL PANDEY
शत्रु सम्पत्ति (Enemy Property) को लेकर प्रशासन ने अब तक की बडी कार्रवाई की है। अभिरक्षक के आदेश पर चमनगंज स्थित घोषित शत्रु सम्पत्ति को सील कर दिया गया है। संपत्ति की जांच में खुलासा हुआ कि उक्त जमीन शत्रु संपत्ति है। ऐसे में जांच पूरी होने के बाद 4 जनवरी 2023 में इसे शत्रु संपत्ति घोषित किया गया था। इसपर जून 2022 में हिंसा में मुख्य आरोपी मुख्तार बाबा ने बाबा स्वीट्स के नाम रेस्टोरेंट खोल रखा था। भारी संख्या में पुलिस बल के साथ इसपर सीलिंग की कार्रवाई की गई है। सीलिंग से पहले फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने भी बिरयानी के सैंपल लिए हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। एसीएम 2 प्रभारी सम्पत्ति अधिकारी रामानुज ने बताया कि यह कार्यवाही शत्रु सम्पत्ति को लेकर की गई है। रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है। आवासीय स्थानों पर नोटिस चस्पा किया जाएगा और यहां के रहने वाले किराया नगर निगम को देंगे।
शत्रु संपत्ति अभिरक्षक दिल्ली ने जांच शुरू की
शत्रु संपत्ति मामले में शत्रु संपत्ति अभिरक्षक दिल्ली ने जांच शुरू की। जिसमें सामने आया कि वर्ष 1963 से 1968 तक ये जमीन आबिद रहमान के नाम पर दर्ज थी। क्योंकि आबिद रहमान पाक नागरिक हो गया। जमीन कब्जाने के लिए मुख्तार बाबा ने कुचक्र रचा और मंदिर की जमीन को कब्जा लिया। जांच के बाद 4 और संपत्तियां सामने आईं, जो शत्रु संपत्ति निकली। इन सभी संपत्तियों को सील करने की कार्रवाई की जा रही है।
भारी संख्या में मौजूद रही फोर्स
चमनगंज स्थित बाबा स्वीट्स पर सीलिंग करने पहले प्रशासन के साथ काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। एसडीएम सदर अभिनव गोपाल के साथ दो एसीपी और कई थानों की फोर्स तैनात की गई। सुरक्षा के मद्देजनज पीएसी भी लगाई गई। इस दौरान काफी संख्या में लोगों को हुजूम वहां मौजूद रहा। अफसरों ने बताया कि यह कार्रवाई केंद्र सरकार के आदेश पर की जा रही है।
ये संपत्तियां की गई सील
भवन संख्या 88/21, दारूल मौला (पूर्ण भाग) स्थित नाला रोड, चमनगंज कानपुर नगर
भवन संख्या 88/21A, दारूल गौला (पूर्ण भाग) स्थित नाला रोड, चमनगंज कानपुर नगर
भवन संख्या 88/2113, दारूल भौला (पूर्ण भाग) स्थित नाला रोड, चमनगंज कानपुर नगर
भवन संख्या 88/21C दारुल गौला (पूर्ण भाग) स्थित नाला रोड, चमनगंज कानपुर नगर
भवन संख्या 99/14A राम जानकी मंदिर (पूर्ण भाग) स्थित डा० बेरी चौहारा, बेकनगंज
कब लगेंगे #KANPUR में पांच हजार सीसीटीवी कैमरे ?, कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने अफसरों को दिया था आदेश
पंजाब सरकार को फटकार : राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा तो खुला क्यों घूम रहा अमृतपाल
व्यापारी से 5.30 लाख की लूट में आरोपी एसआई की जमानत खारिज
मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए जरूर रखें रंगों का विशेष ध्यान
इन शुभ संयोग से होगी चैत्र नवरात्रि की शुरुआत
CHAITRA NAVRATRI 2023: जानिए चैत्र नवरात्रि के बारे में हर एक चीज
करौली बाबा संतोष सिंह भदौरिया का आपराधिक इतिहास