RAHUL PANDEY
Chandigarh: लकड़ी की ट्रे में छिपाकर आस्ट्रेलिया भेजी जा रही 10 किलो कोकीन बरामद कर चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) ने अब तक की नशे की सबसे बड़ी खेप पकड़ी है। साथ ही चेन्नई निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 के एक्सेल वर्ल्ड वाइड कोरियर कंपनी से क्रॉकरी के सामान की आड़ में कोकीन की यह खेप ऑस्ट्रेलिया भेज रहा था।
अगली खेप में लगेगी डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को वैक्सीन : डीएम #UTTARPRADESH : 17 मई तक के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन #IITKANPUR के सहायक कुलसचिव ने फांसी लगाकर जान दी #BREAKING : ब्लैक में शराब खरीदकर पीने वालों के लिए खुशखबरी, सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगी दुकाने इस दिन लगेगा साल 2021 का पहला चंद्रग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव #AKSHAYATRITIYA : किस मुहूर्त में खरीदें सोना? जानें चौघड़िया मुहूर्त #SUPREMECOURT : प्रवासी मजदूरों को लेकर दिल्ली, हरियाणा व यूपी को दिया ये निर्देश
कोरियर कंपनी ने जब पेटियों को खंगाला तो लकड़ी की ट्रे के बीच छिपाए गए कोकीन के करीब 14 पैकेट बरामद हुए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये आंकी गई है। सेक्टर-31 थाना पुलिस ने चेन्नई निवासी केएस अशफाक रहमान (36) के खिलाफ मामला दर्जकर लिया है।
औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 स्थित एक्सेल वर्ल्ड वाइड कोरियर कंपनी में गुरुवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एक युवक पहुंचा और गत्ते की दो पेटियों को ऑस्ट्रेलिया में टॉमी शाह नामक एक व्यक्ति के पास भेजने को कहा। उसने कहा कि पेटियों में गिलास, ट्रे, कप-प्लेट समेत अन्य क्रॉकरी का सामान है।
यह सामान चेन्नई की एक कंपनी का है, जो ऑस्ट्रेलिया में सैंपल के रूप में भेजा जा रहा है। इसके बाद कंपनी ने दोनों पेटियों का सामान चेक किया। इसमें लकड़ी की ट्रे के बीच छिपाकर रखे गए कोकीन के पैकेट बरामद हो गए। मामले का खुलासा होने पर आरोपी भागने लगा, तभी कंपनी के कर्मचारियों ने उसे दौड़कर कुछ दूरी पर पकड़ लिया और मामले की सूचना पुलिस को दे दी।
सूचना पर एसएसपी कुलदीप सिंह चहल, सेक्टर-31 थाना प्रभारी नरिंदर पटियाल समेत अन्य पुलिस पहुंची। पुलिस (police) ने पाया कि लकड़ी की 14 ट्रे में कोकीन के पैकेट छिपाए गए थे। कोकीन का वजन कुल 10.24 किलोग्राम निकला। इसके बाद पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले गई, जहां उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया। वहीं, प्रेसवार्ता में बताया गया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि और भी खुलासा हो सके।
ट्रेन के जरिए चंडीगढ़ लेकर पहुंचा था कोकीन
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अशफाक एक बार पहले भी कोकीन की खेप ऑस्ट्रेलिया भेज चुका है। वह दूसरी बार नशे की खेप भेजने पहुंचा था। शनिवार से ही वह सेक्टर-26 स्थित एक भवन में रुका था। आरोपी का कहना है कि चेन्नई में जाफर नामक शख्स ने यह दोनों पेटियां ट्रेन में बुक करवाई थीं जबकि वह पहले चेन्नई से फ्लाइट में दिल्ली आया, उसके बाद चंडीगढ़ पहुंचा। उसे इस काम के लिए 30 हजार रुपये मिलने थे। पहली बार भी उसे इस काम के लिए इतने ही पैसे मिले थे। चंडीगढ़ से ही कोकीन को ऑस्ट्रेलिया भेजने की वजह पूछने पर उसका जवाब था कि यहां से सामान आसानी से बुक हो जाता है इसलिए उसने इस शहर को चुना था।
#UTTARPRADESH : बंद हुई अंतरराज्यीय बस सेवा #UTTARPRADESH : दो दिनों के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन चंडीगढ़ में लगा इतने दिन का लॉकडाउन दिल्ली में एक सप्ताह के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन ऑक्सीजन सप्लाई पर #SUPREMECOURT की केंद्र को चेतावनी #HIGHCOURT : ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौत नरसंहार से कम नही
दो हजार में खरीदा पहचानपत्र
अशफाक कोरियर कंपनी को लुधियाना निवासी परमजीत नामक एक शख्स का पहचानपत्र देकर पेटियां बुक करा रहा था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने परमजीत को दो हजार रुपये देकर उसका पहचानपत्र खरीदा है। साथ ही आरोपी बार-बार अपने बयान में यही बोल रहा है कि उसे इस बारे में नहीं पता था कि पेटियों में कोकीन छिपा हुआ है। इन पेटियों को चंडीगढ़ से बुक करवाने के लिए कहा गया था। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस अब परमजीत की भूमिका की जांच के लिए लुधियाना रवाना हो गई है।
चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) ने अब तक की नशे की सबसे बड़ी खेप पकड़ी है। मामले में चेन्नई पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। उसके साथ और कौन-कौन शामिल हैं, इस मामले की भी छानबीन की जा रही है।-कुलदीप सिंह चहल, एसएसपी चंडीगढ़।
#UTTARPRADESH : पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किया गया कोरोना वायरस को रोकने का एकमात्र तरीका- RAHUL GANDHI तीनों राज्यों के यूपी बॉर्डर सील वैशाख अमावस्या, जानें तिथि, तीन विशेष योग, मुहूर्त और… जानें, क्या है ब्लैक फंगस? कैसे पहुंचता है शरीर में और इससे क्या असर पड़ सकता है…