Advertisements
ARTI PANDEY
एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने सोमवार को होटल, रेस्टोरेंट्स एसोसिएशनों के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने 2020-21 एक्साइज पॉलिसी को लेकर एसोसिएशनों के सुझाव आमंत्रित किए।
एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर एवं डिप्टी कमिश्नर मंदीप सिंह बराड़ ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ यूजिक से ध्वनि प्रदूषण को लेकर मामले पर चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि नियमों की पालना की जानी चाहिए और रेजिडेंट्स को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, क्योंकि उनके पास ध्वनि प्रदूषण को लेकर काफी शिकायतें आ रही हैं। वहीं एसोसिएशन के पदाधिकारयों ने कहा कि चंडीगढ़ एक टूरिस्ट प्लेस है और यहां पर टूरिज्म को और बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए प्रशासन को बार टाइमिंग बढ़ानी चाहिए, जिसकी वह लंबे समय से मांग कर रहे हैं।
चंडीगढ़ होटल एसोसिएशन और सिटी चंडीगढ़ हॉस्पिटैलिटी एसोसिएशन ने एक्साइज डिपार्टमेंट का मौजूदा एक्साइज पॉलिसी में उनके सुझाव शामिल करने के लिए आभार व्यक्त किया, जिसमें प्रशासन ने लो एल्कोहलिक ड्रिंक्स को प्रमोट करने के लिए माइक्रोबे्रवरी में एक्साइज डयूटी को घटाया था। उन्होंने नई एक्साइज पॉलिसी के लिए अपने सुझाव भी सबमिट किए, जिसमें प्रो राटा लाइसेंस फीस का मामला भी शामिल था।
Loading...