RAHUL PANDEY
रविवार को एक दफा फिर कोरोना corona पाजिटिव केस ने दो सौ की संख्या को पार कर दिया है। रविवार को 261 नए मरीज मिले हैं । वही दो लोगों की मौत हुई है। प्रशासन के लाख प्रयास और मीटिंग भी इन कोरोना पाजिटिव की संख्या को रोकने में कामयाब साबित नहीं हो रहे हैं। वहीं कम केसों में चंडीगढ प्रशासन ने लाकडाउन कर इस संक्रमण के फैलने पर लगाम लगा दिया था। वहीं अब अनलाॅक 4 के बाद से प्रशासन की नजरों में कोरोना केस खत्म सा हो गया है। रेवन्यू के लिए प्रशासन ने होटल hotel और रेस्टोरेट में बार, सीटीयू बसें, क्लब खोले जाने तक की इजाजत दे दी। इन सब स्थानों में कोरोना सबसे अधिक फैलने की आशंका होती है। इसके कारण ही इन्हें अब तक बंद रखा गया था। सोशल डिस्टेंसिंग केवल कागज तक सीमित हो गई हैं। बीते रोज डीईओ हरवीर आनंद पॉजिटिव आए थे। हरवीर आनंद की शनिवार को मौत हो गई। इसके बाद भी प्रशासन कडे कदम न उठाकर सबकुछ फिर से खोलने की तैयारी में लग गया है। कुछ दिनों पहले एक खबर के मुताबिक प्रशासन ने कोरोना केस की बढती संख्या के बाद केंद्र सरकार से इसको लेकर मदद मांगी है। यह आलम तब है जब यहां कई वरिष्ठ और अनुभवशाली अफसरों की नियुक्ति हो रखी है। रोज वाॅर रूम मीटिंग में प्रशासक वीपी सिंह बदनौर अफसरों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर समीक्षा करते हैं और दिशा निर्देश देते हैं।
यह भी खबरें पढें :
- CHANDIGARH : प्रशासक की वाॅर रूम मीटिंग फेल! 276 कोरोना पाॅजिटिव, चार की मौत
-
CHANDIGARH : कोरोना पाॅजिटिव केस रोज दो सौ पार, प्रशासन चलाएगा सीटीयू बसें
- जानें, क्यों लिया था #GANESHJI ने छठा अवतार
- #PITRIPAKSHA : जानिए, श्राद्ध का विधान और किस तारीख को है कौन-सा श्राद्ध
शिक्षा विभाग को दो अधिकारी पॉजिटिव मिले
डीईओ ऑफिस में महिला अधिकारी और डीईओ हरवीर आनंद पॉजिटिव आए थे। हरवीर आनंद की शनिवार को मौत हो गई। उनकी मौत के बाद संक्रमण के जांच के लिए शिक्षा विभाग के 8 अधिकारियों के कोरोना सैंपल रविवार को लिए गए। इसमें से डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन (डीएसई) रूबिंदरजीत सिंह बराड़ और डिप्टी डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन (डीडीएसई) राजेंद्र कौर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
यह भी खबरें पढें :
- एक सवारी को लेकर राजधानी दौडी 535 किलोमीटर
- #UTTARPRADESH : एक #IAS और आठ PCS अफसरों के तबादले
- इस राज्य के मुख्यमंत्री हुए #CORONAPOSITIVE
- #PITRAPAKSHA : पितृ पक्ष में करें ये काम, जानें नियम
अब इन दोनों अफसरों के खून के सैंपलों को सेक्टर-16 के अस्पताल में जांच के लिए भेजा जा रहा है। जिसकी रिपोर्ट सोमवार तक आने की संभावना है। बाकी 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट सोमवार तक आएगी। डीएसई रूबिंदरजीत सिंह बराड़ ने बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है, इस कारण वे अपने घर पर ही क्वारैंटाइन हो गए है। शहर के शिक्षा सचिव सरप्रीत सिंह ने कुछ दिन पहले ही पदभार संभाला है। उनकी ओर से विभाग के सारे अधिकारियों का कोरोना टेस्ट करवाने के लिए कहा गया है।