Advertisements
Chandigarh
शहर में शनिवार को रिकॉर्ड कोरोनावायरस Coronavirus मरीज मिले हैं । इस कारण स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है । जानकारों की माने तो वर्तमान समय में देशभर में चंडीगढ़ Chandigarh शहर में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस Coronavirus स्प्रेडिंग रेट है । इस कारण बेतहाशा मरीज सामने आ रहे हैं ।
इसी कड़ी में शनिवार को रिकॉर्ड 261 नए मरीज सामने आए हैं । इस कारण कुल मरीजों की संख्या 3985 हो गई है । इसमें से 1682 एक्टिव मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वही 45 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से 29118 लोगों का टेस्ट कराया जा चुका है। इसमें से 24888 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके साथ ही 97 के टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है और विभाग की ओर से 30040 मरीजों के सैंपल जमा किए गए हैं।
1602 एक्टिव मरीजों का अस्पतालों में चल रहा है इलाज
अब तक 2248 लोगों को ठीक होने के बाद किया गया डिस्चार्ज
यह भी खबरें पढें :
#GANESHCHATURTHI : इस तरह होगा आपके कष्टों का निवारण
#PITRIPAKSHA : जानिए, श्राद्ध का विधान और किस तारीख को है कौन-सा श्राद्ध
#UNLOCK4 : गृह मंत्रालय ने जारी किए दिशानिर्देश, जानें और किन पर दी गई रियायतें
Loading...