महिला की कोरोना से मौत
RAHUL PANDEY
प्रशासन की गलत नीतियों के चलते कोरोना corona पाॅजिटिव का जोरदार धमाका सिटी ब्यूटीफुल में हुआ है। मंगलवार को पिछले सभी कोरोना वायरस संक्रमण के रिकार्ड टूट गए। यहां एक दिन में सबसे ज्यादा 377 कोरोना पाॅजिटिव Corona positive केस दर्ज किए गए हैं। शहर में इससे पहले इतने केस कभी नहीं मिले थे। हेलो माजरा की 72 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत भी हुई है। वहीं, 226 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
यह भी खबरें पढें :
- #UNNAORAPE : एक #IAS और दो #IPS लापरवाही के दोषी
- 21 सितम्बर से चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोले जाएंगे!
- #HIGHCOURT : कुल फीस का 70 फीसदी पेमेंट ले सकते हैं स्कूल
- पीएम का हिन्दू राष्ट्र पर यूपी सीएम को लिखे लेटर की सच्चाई
- प्रयागराज के SSP अभिषेक दीक्षित को निलंबित किया
सिटी ब्यूटीफुल में लगातार सोशल डिस्टेंसिंग Social Distancing शहर में धज्जियां उड रहीं है। प्रशासक और आलाधिकारी केवल वाॅर रूम मीटिंग में बैठकर कोरोना से लडने की रणनीति बनाते रहते हैं। वहीं जब कोरोना corona अपनी पीक पर है तब प्रशासन को रेवन्यू की चिंता सता रही है। बीते रोज प्रशासक के आदेश के बाद जहां होटल और रेस्टोरेंट के बार और क्लब खोले जाने का आदेश हुआ, वहीं सीटीयू की बसों को फिर से चलाने का निर्णय लिया गया है। लगातार कोरोना के बढते केस के बाद भी प्रशासन इससे कोई सबक न लेते हुए फिर से सब कुछ खोलने की तैयारी में जुटा हुआ है। रोज वाॅर रूम मीटिंग में प्रशासक वीपी सिंह बदनौर अफसरों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर समीक्षा करते हैं और दिशा निर्देश देते हैं।
यह भी खबरें पढें :
- CHANDIGARH : प्रशासक की वाॅर रूम मीटिंग फेल! 276 कोरोना पाॅजिटिव, चार की मौत
-
CHANDIGARH : कोरोना पाॅजिटिव केस रोज दो सौ पार, प्रशासन चलाएगा सीटीयू बसें
- #CHANDIGARH : 261 कोरोना पाजिटिव केस, दो की मौत, प्रशासन रेवेन्यू बढाने में जुटा
डीईओ की हुई मौत
बीते रोज डीईओ हरवीर आनंद पॉजिटिव आए थे। हरवीर आनंद की शनिवार को मौत हो गई। कुछ दिनों पहले एक खबर के मुताबिक प्रशासन ने कोरोना केस की बढती संख्या के बाद केंद्र सरकार से इसको लेकर मदद मांगी है। यह आलम तब है जब यहां कई वरिष्ठ और अनुभवशाली अफसरों की नियुक्ति हो रखी है।