पंजाब के राज्यपाल तथा चण्डीगढ़ के प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर चण्डीगढ़ में पांच दिवसीय मेगा मल्टी मीडिया प्रदर्शनी का उद्घाटन किया । इस अवसर प्रशासक के सलाहकार मनोज कुमार परीदा भी उपस्थित थे । यह प्रदर्शनी रीजनल आउटरीच ब्यूरो, चण्डीगढ़, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित की गई है । इस अवसर पर राज्यपाल ने यह प्रदर्शनी चण्डीगढ़ में यहां के लोगों के समक्ष लाने के लिए भारत सरकार के प्रयासों की सराहना की ।
यह प्रदर्शनी 2 अक्तूबर से 6 अक्तूबर 2019 प्लाजा सैक्टर 17 में चलेगी । प्रदर्शनी में आगंतुकों तथा बच्चों की जानकारी के लिए इंटरएक्टिव क्योस्क तथा फ्लिप बुक्स रखी गई है । इस दौरान स्वच्छता विषयों पर आधारित नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं । प्रकाशन विभाग द्वारा महात्मा गांधीजी से संबंधित विभिन्न पुस्तकों के प्रदर्शन तथा बिक्री के लिए एक बुक स्टॉल भी लगाया गया है । प्रदर्शनी में ‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह’ तथा ‘से नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक’ विषयों पर आधारित स्वच्छ भारत मिशन को भी दर्शाया जा रहा है .
यह निशुल्क प्रदर्शनी 2 अक्तूबर से 6 अक्तूबर, 2019 तक प्रात: 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक देखी जा सकती है । रीजनल आउटरीच ब्यूरो चण्डीगढ़ द्वारा इन आयोजनों को कड़ी के रूप में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, तथा यू0टी0 चण्डीगढ़ में स्वच्छता ही सेवा तथा फिट इंडिया के विषयों पर विभिन्न कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं । ब्यूरो द्वारा शिमला और जालंधर में तीन दिवसीय एकीकृत संचार एवं आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर के पैरा एथलीट वीरेन्द्र सिंह को भी राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया जिन्होंने अपनी टीम के साथ शिमला से चण्डीगढ़ वाया नाहन तक प्लॉस्टिक मुक्त भारत और हिमाचल प्रदेश के संदेश के लिए मैराथन पूरी की ।
इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की रीजनल अपर-महानिदेशक देवप्रीत सिंह, रीजनल आउटरीच ब्यूरो के निदेशक आशीष गोयल एवं उप-निदेशक अनुज चाण्डक भी उपस्थित थे ।