हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा को लिखा लेटर
चंडीगढ CHANDIGARH में काफी संख्या में मौजूद आलाधिकारियों के साथ हो रही प्रशासक वीपी सिंह बदनौर VP Singh Badnaur की वार रूम मीटिंग के बाद भी कोरोना पॉजिटिव Corona positive की संख्या लगातार बढती जा रही है। अब मीटिंग फेल होने और मामले न संभाल पाने से बौखलाए प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने बढते कोरोना केस का ठीकरा हरियाणा सरकार पर फोड़ा दिया है। इस संबंध में मनोज परिदा ने हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा को लेटर लिखा है।
क्या लिखा लेटर
मनोज परिदा ने अपने पत्र में लिखा है कि 691 नवनियुक्त लिपिकों को सेक्टर.17 स्थित नए सचिवालय में एक साथ ज्वाइनिंग के लिए बुला लिया गया। इनमें से कई अपने माता.पिता के साथ आए हुए थे। आप भलीभांति जानती हैं कि चंडीगढ़ में कोरोना तेजी से फैल रहा है। सैकड़ों केस सामने आ रहे हैं, ऐसे में इतनी संख्या में भीड़ बड़े स्तर पर संक्रमण फैला सकती है, जो चंडीगढ़ प्रशासन के लिए गंभीर चुनौती बनेगा। मनोज परिदा ने मुख्य सचिव, हरियाणा से आग्रह किया है कि कोरोना को देखते हुए सभी विभागों को निर्देश दें, वे चरणबद्ध तरीके से लिपिकों को ज्वाइनिंग के लिए बुलाएं। अगर ये बेहद जरूरी है तो ही लिपिक बुलाए जाएंए अन्यथा भीड़ एकत्रित न करें।
13 सितंबर को नीट परीक्षा
13 सितंबर को नीट परीक्षा NEET 2020 होने वाली है। कोरोना काल में परीक्षा न हो इसके लिए कई राजनीतिक पार्टियों, छात्र संगठन समेत कई ने इसका विरोध भी किया। सलाहकार मनोज परिदा हरियाणा के 691 नवनियुक्त लिपिकों के सेक्टर.17 स्थित नए सचिवालय में ज्वाइनिंग और इनमें से कई अपने माता.पिता के साथ आने से इतने परेशान हो गए कि उन्हें हरियाणा सरकार को इस संबंध में लेटर लिखना पडा तो, आगे आने वाली नीट परीक्षा को सलाहकार कैसे संभालेंगे, जो कि अब केंद्र सरकार की नाक की बात हो गई है। इसमें तो हजारों की संख्या में परीक्षार्थी आने की संभावना है और हो सकता है इनके साथ इनके अभिभावक भी आएं।
यह भी खबरें पढें :
- CHANDIGARH : मीटिंग तक प्रशासन, 377 कोरोना पाॅजिटिव
- #UNNAORAPE : एक #IAS और दो #IPS लापरवाही के दोषी
- 21 सितम्बर से चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोले जाएंगे!
- #HIGHCOURT : कुल फीस का 70 फीसदी पेमेंट ले सकते हैं स्कूल
- पीएम का हिन्दू राष्ट्र पर यूपी सीएम को लिखे लेटर की सच्चाई
- प्रयागराज के SSP अभिषेक दीक्षित को निलंबित किया
अफसर नहीं संभाल पा रहे कोरोना मामला
शहर में कोरोना पॉजिटिव Corona positive मामलों की संख्या लगातार बढ रही है। बीते दिनों कोरोना मामला का आंकडा तो 300 के पार ही पहुंच गया। प्रशासन केवल मीटिंग से खानापूर्ति कर रहा है। मंगलवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 377 कोरोना पाजिटिव Corona positive केस दर्ज किए गए हैं। शहर में इससे पहले इतने केस कभी नहीं मिले थे। हेलो माजरा की 72 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत भी हुई है। बुधवार को चंडीगढ़ में 332 केस सामने आए। लगातार दूसरे दिन 300 से अधिक केस चिंता बढ़ाने वाले हैं। दो महिलाओं की कोरोना से मौत भी हुई।
यह भी खबरें पढें :
- CHANDIGARH : प्रशासक की वाॅर रूम मीटिंग फेल! 276 कोरोना पाॅजिटिव, चार की मौत
-
CHANDIGARH : कोरोना पाॅजिटिव केस रोज दो सौ पार, प्रशासन चलाएगा सीटीयू बसें
नियमों का पालन कराना चंढीगढ प्रशासन का काम
दरअसल पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ होने के चलते, यहां दोनों राज्यों के सचिवालय समेत कई सरकारी कार्यालय भी हैं। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन कराने समेत सभी अधिकार चंडीगढ प्रशासन के पास हैं।
यह भी खबरें पढें :
- जानें कब है जीवित्पुत्रिका व्रत, विश्वकर्मा पूजा, एकादशी, प्रदोष व्रत
- CORONA : ब्राजील से आगे निकला भारत, 40,96,690 से ज्यादा केस
- RAILWAY : 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेनें दौडेंगी, देखिए लिस्ट
- #SBI के मैनेजर की गोली मारकर हत्या
रेवन्यू के चलते खुल रहे होटल बार
आखिर सलाहकार दूसरे प्रदेशों को कोरोना CORONA वायरस के बढते मामलों का जिम्मेदार कैसे बना सकता हैं। एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक दोनों राज्य सहयोग नहीं कर रहे। जबकि रेवन्यू बढाने के कारण प्रशासन ने होटल और रेस्टोरेंट बार, क्लब को खोल दिया है। साथ ही बस सर्विस को भी शुरू किया जा रहा है।