जब थे दो केस तब बंद थी बसें
CHANDIGARH
सिटी ब्यूटीफुल में कोरोना CORONA पाॅजिटिव की संख्या लगातार बढ रही है। पिछले तीन दिनों के आंकडों के अनुसार रोज पाॅजिटिव केसों की संख्या दो सौ के पार पहुंच रही है। एक ओर जहां प्रशासन इस महामारी को रोकने में नाकामयाब साबित हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर बीते 5 महीनों से बंद पडी सीटीयू CTU बस चलाए जानी की तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है। सीटीयू की अंतर्राज्यीय (इंटर स्टेट ) बस सेवा 16 सितंबर से शुरू होंगी। इसको लेकर लेटर जारी कर दिया गया है। यह बस सेवा तब बंद की गई थी जब शहर में एक या दो केस कोरोना पाॅजिटिव के आ रहे थे। प्रशासक ने अब सीटीयू बस चलाए जाने की इजाजत दे दी है। यह बस सर्विस तब शुरू होगी अब देश में लगातार कोरोना केस बढ रहे हैं। और सिटी ब्यूटीफुल में भी इसकी तेजी से बढोत्तरी हो रही है। वहीं प्रशासन ने सूझबूझ दिखाते हुए सुखना लेक अभी बंद रखने का निर्णय लिया है।
यह भी खबरें पढें :
- एक सवारी को लेकर राजधानी दौडी 535 किलोमीटर
- #UTTARPRADESH : एक #IAS और आठ PCS अफसरों के तबादले
- इस राज्य के मुख्यमंत्री हुए #CORONAPOSITIVE
- #PITRAPAKSHA : पितृ पक्ष में करें ये काम, जानें नियम
16 सिंतबर से इंटर स्टेट बसों का संचालन
प्रशासन ने निर्णय लिया है कि 16 सिंतबर से इंटर स्टेट बसों का संचालन किया जाएगा। 16 सितंबर से चंडीगढ़ सीटीयू की बसें पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, हरियाणा सहित अन्य राज्यों में जा सकेंगी और वहां से आ सकेंगी। बसों में सफर के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना जरूरी किया है। सभी बसें 50 फ़ीसदी सवारियों के साथ ही फिलहाल चल पाएंगी। इंटर स्टेट मूवमेंट बसों की पूरी तरह से खोल दी गई है।
हालांकि, कोरोना को देखते हुए बसों में आप तभी बैठ पाएंगे जब आपने मास्क लगाया होगा। बसों की टिकटें ऑन लाइन या फिर बस में ही मिलेंगी। वही पूरी यात्रा के दौरान सवारियों को मास्क लगाकर रखना पड़ेगा। यात्रा शुरू करने वाले स्थान पर पहले बसों को सेनेटाइज किया जाएगा और यात्रा पूरी होने के बाद फिर से बसों को संक्रमण से बचाने के लिए सेनेटाइज किया जाएगा।
यह भी खबरें पढें :
- CHANDIGARH : प्रशासक की वाॅर रूम मीटिंग फेल! 276 कोरोना पाॅजिटिव, चार की मौत
- करें, #लक्ष्मी चालीसा का पाठ, बनी रहेगी मां की कृपा
- जानें, क्यों लिया था #GANESHJI ने छठा अवतार
- #PITRIPAKSHA : जानिए, श्राद्ध का विधान और किस तारीख को है कौन-सा श्राद्ध
कोरोना के 203 नए मामले
शुक्रवार को कोरोना corona के 203 नए मामले सामने आए हैं । कुल मरीजों की संख्या 5268 हो गई है । वही पांच की मौत हुई है । अब तक 68 मरीज की मौत हुई हैं । अस्पतालों में 2092 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक 33572 लोगों का टेस्ट कराया जा चुका है। इसमें से 28085 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है । वही 944 के टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है । इसके साथ ही 34516 लोगों के सैंपल जमा किए गए हैं।