Arti Pandey
Chandigarh
एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने मंगलवार को यूटी गेस्ट हाउस में जीएसटीजीएसटी दर में 10 प्रतिशत वृद्घि को लेकर ‘अपना बिल लेना ना भूलें मुहिम का फायनेंस सेके्रटरी अजोय कुमार सिन्हा ने शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होंने व्यापारियों के साथ कैसे टैक्स लिया जाए इसपर चर्चा की। इस अवसर पर अजोए कुमार सिन्हा ने कहा कि भारत में जीएसटी रेवेन्यू के कुल कर का लगभग 50 प्रतिशत है, जो कि देश निर्माण में एक मुख्य अंशदान है। वहीं ग्राहकों की शिकायत के लिए एक ई मेल लांच किया। अब ग्राहक इस ई मेल पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेंगे। विभाग तत्काल शिकायत को संज्ञान में लेकर मामले की जांच कर कार्रवाई करेगा। असिस्टेंट एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर आरके चौधरी ने बताया कि जागरूकता अभियान के बाद ईटीओ के द्वारा बिल को लेकर समय समय पर निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिल लेने की जिम्मेदारी ग्राहक की भी है।
Loading...