फन-ए-थॉन इवेंट का आयोजन मॉडर्न बाजार सेक्टर 22-बी में किया गया। जिसका उदेश्य स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने और योग्य जरूरतमंद हार्ट सर्जरी रोगियों का समर्थन करने था। यह अपनी तरह का पहला ऐसा अनुभव था जिसमें जीवन सुरक्षा के लिए शहरवासियों ने उत्साहपूर्ण हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि के तौर पर चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर अनूप गुप्ता ने शिरकत की। इस अवसर पर उनके साथ मॉडर्न बाजार के डायरेक्टर कुणाल कुमार, एचएलपी ग्रुप के डायरेक्टर प्रदीप बंसल व अंकुर चावला भी उपस्थित थे। जिन्होंने फन-ए-थान (मैराथन) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। CHANDIGARH
आम आदमी पार्टी को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा
पुरस्कार से सम्मानित किया
फनाथॉन रेस ट्रैक 5 किलोमीटर की थी, इसकी शुरुआत मॉडर्न बाज़ार सेक्टर 22 पार्किंग स्थल से हुई अरोमा लाइट पॉइंट की ओर बढ़ते हुए सेक्टर 22-बी की पार्किंग में पहुंचे। डायरेक्टर कुणाल कुमार, एचएलपी ग्रुप के डायरेक्टर प्रदीप बंसल व अंकुर चावला ने विजेताओं को सम्मानित किया। पंजाब विश्वविद्यालय के फिजिकल एजुकेशन विभाग के प्रो. गुरमीत सिंह और उनकी बेहद प्रतिभाशाली टीम की तकनीकी देखरेख में विजेताओं की घोषणा की गई और विजेताओं को 2 लाख रुपये से अधिक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। चंडीगढ़ पुलिस की ओर से कार्यक्रम की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया। फन-ए-थॉन को ढोलियों की थाप और 92.7 बिग एफएम के आरजे गुर्री की सुपर संक्रामक ऊर्जा से और अधिक जीवंत और मजेदार बना दिया गया। CHANDIGARH
‘किसी का भाई, किसी की जान’में दिखा भाईजान का दमदार एक्शन
अजय देवगन और नानी को रवि तेजा की ‘रावणासुर’ ने चटाई धूल
कार्यक्रम में प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर मॉडर्न बाज़ार था, जबकि गेमिंग पार्टनर हॉप अप था; बेवरेज पार्टनर- जल; हेल्थ पार्टनर- पारस अस्पताल; फिटनेस पार्टनर- बॉडीज़ोन; मल्टीप्लेक्स पार्टनर- पीवीआर; रेडियो पार्टनर- बिगएफएम; स्नैकिंग पार्टनर- ओरियन; फोटोग्राफी पार्टनर- अमित शैली अरोड़ा, इवेंट पार्टनर- 361 मीडिया; आउटडोर पार्टनर- क्य्रोस; रनिंग पार्टनर- चंडीगढ़ डिस्टेंस रनर्स; टिकटिंग पार्टनर- डेकाथलॉन, सिटी वूफर; हॉस्पिटैलिटी पार्टनर- ज़ाफऱानी होटल पार्टनर- टॉय होटल और हेल्थ फूड पार्टनर- मायफिटनेस था।खुली दौड़ में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा थी, जिसमें धावक अपनी सीमाओं को आगे बढ़ा रहे थे और उल्लेखनीय समय हासिल कर रहे थे। इस कार्यक्रम को बॉडीज़ोन द्वारा वार्मअप और भांगड़ा सत्रों और ग्रुप डांसिंग शैडो द्वारा शानदार नृत्य प्रदर्शन का भी समर्थन मिला।CHANDIGARH