सेक्टर 39 SECTOR 39 के रेजिडेंट वेलफेयर के लोगों के बीच एरिया काउंसलर गुरबख्श रावत की मौजूदगी में वन दरोगा प्रभुनाथ शाही ने चंडीगढ़ के मुख्य वन संरक्षक देवेंद्र दलाई IFS के हाथों उपस्थित नागरिकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के साथ गिलोय के पैकेट वितरित किए और गिलोय से होने वाले फायदे और उसके प्रयोग की विधि को बताया। जिससे हर नागरिक अपनी इम्यूनिटी Immunity बढ़ा सकें और इस कोरोना corona रूपी महामारी के दौर से बाहर निकले । शाही ने बताया की गिलोय या किसी और औषधीय पौधे की संबंधित जानकारी के लिए उनको किसी भी समय फोन कर सकते हैं और ड्यूटी के पश्चात या अपने अन्य संस्थाओं के सहयोग से उसको उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे।
यह भी खबरें पढें :
#GURUGRAM : निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा भर-भराकर गिरा
देश में बिकेगा गधी #DONKEY का दूध कीमत जान हो जाएंगे हैरान
अपने घरों पर गिलोय Giloy के पौधे लगाने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया गया। उपस्थित जन समुदाय ने प्रभुनाथ शाही को इस नेक कार्य के लिए शुभकामनाएं दी। अंत में प्रभुनाथ शाही ने चंडीगढ़ के मुख्य वन संरक्षक और स्थानीय पार्षद का इस जनहितकारी कार्य में विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद किया। शाही ने अपना नारा पिए गिलोय रहे निरोग फिर एक बार लोगों के बीच दोहरा । हमारा पर्यावरण हमारा भगवान।
यह भी खबरें पढें :
#WHATSAPP को मिला अपडेट, इन फीचर्स में हुआ बदलाव
#GANESHCHATURTHI : तुलसी ने क्यों दिया था भगवान गणेश को श्राप, जानिए…
#GANESHCHATURTHI : इस तरह होगा आपके कष्टों का निवारण