वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी सूचना दी
सिटी ब्यूटीफुल में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा हैं . सेक्टर-17 स्थित आयकर भवन में शुक्रवार सुबह एक कोरोना CORONA संक्रमित मामला सामने आया है। बताया जा रहा हैं कि आयकर भवन INCOME TAX में डीईओ के पद पर कार्यरत अधिकारी कोरोना CORONA पॉजिटिव पाए गए। उधर, यूटी सेक्रेटेरिएट की अकाउंट ब्रांच में एक क्लर्क कोरोना वायरस के संक्रमित पाया गया है। इसके बाद यूटी UT सेक्रेटेरिएट को सील कर दिया गया है।
आयकर भवन के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी सूचना दी
डीईओ पिछले मंगलवार से ऑफिस नहीं आ रहे थे। पिछले कई दिनों से उनमें कोरोना CORONA के लक्षण पाए जाने के चलते उन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया गया था। इसके बाद जब उनके कोरोना CORONA सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए तो शुक्रवार सुबह उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद आयकर भवन के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी सूचना फौरन चंडीगढ़ नगर निगम को दी, ताकि बिल्डिंग को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा सके।
कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे
आयकर भवन में शुक्रवार को डीईओ पद पर कार्यरत कर्मचारी के कोरोना CORONA संक्रमित पाए जाने के बाद उसके संपर्क में आए करीब 30 कर्मचारियों के कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। इन कर्मचारियों की रिपोर्ट शनिवार दोपहर तक आएगी। फिलहाल इन सभी कर्मचारियों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।
बंद रहेगा आयकर भवन
आयकर भवन में कोरोना संक्रमित मामला सामने आने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को आयकर भवन बंद करने की घोषणा की। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि जिन 30 कोरोना संदिग्ध कर्मचारियों के सैंपल जांच के लिए गए हैं। अगर उनमें से कोई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया जाता है, तो आयकर भवन को अगले हफ्ते के लिए भी बंद रखा जाएगा।
यह भी खबरें पढें :
शिवजी जहाँ-जहाँ स्वयं प्रगट हुए उन बारह स्थानों पर स्थित शिवलिंगों को ज्योतिर्लिंगों के रूप
#UPSC CIVIL SERVICES RESULT 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां देखें…
#SAWAN : जानिए शिव के डमरू का महत्व
ऐसा, ज्योतिर्लिंग जिसके दर्शन मात्र से ही होती हैं हर मनोकामना पूरी
यूटी सेक्रेटेरिएट की अकाउंट ब्रांच में क्लर्क संक्रमित
यूटी सेक्रेटेरिएट की अकाउंट ब्रांच में एक क्लर्क कोरोना CORONA वायरस के संक्रमित पाया गया है। इसके बाद सेक्रेटेरिएट की पूरी ब्रांच सील कर दी गई है। ब्रांच के अन्य कर्मचारियों को भी टेस्टिंग के लिए जीएमएसएच-16 बुलाया गया है। सेक्रेटेरिएट में कोरोना की एंट्री के बाद वहां सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है। इससे अलावा क्लर्क के पिता और दोस्त भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
join me
Twitter ➤https://twitter.com/jaihindtimes
linkedin➤https://www.linkedin.com/in/aarti-pandey-5546b9b3/
https://jaihindinews.blogspot.com/
https://videshnews.blogspot.com/
यह भी पढें : ऐसा ज्योतिर्लिंग जहां तीन प्रसिद्ध नदियों का होता हैे “महासंगम”
कालों के काल #महाकाल दर्शन मात्र से ही मोक्ष की प्राप्ति