Chandigarh Mayor Election : चंडीगढ़ में हाल में हुए मेयर चुनाव को लेकर BJP और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच सियासी घमासान मचा हुआ है. AAP ने मेयर चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जहां सोमवार को मामले की सुनवाई हुई.
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘लोकतंत्र की हत्या की इजाजत’ किसी भी कीमत पर नहीं दी जा सकती. सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को मेयर चुनाव के सभी रिकॉर्ड्स सुरक्षित रखने का आदेश दिया है. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा, यह लोकतंत्र का मजाक है. यह लोकतंत्र की हत्या है. हम हैरान हैं.
रिटर्निंग अधिकारी को कड़ी फटकार
Supreme Court ने रिटर्निंग अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई और पूरे घटनाक्रम को लोकतंत्र का मजाक करार दिया। अगली सुनवाई तक चंडीगढ़ नगर निगम में कोई बैठक नहीं करने का भी निर्देश सुप्रीम कोर्ट ने दिया। सुप्रीम कोर्ट ने रिटर्निंग अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई। सर्वोच्च अदालत ने कहा कि यह स्पष्ट है कि रिटर्निंग अधिकारी ने मतपत्रों को नष्ट किया है। कोर्ट ने सवाल पूछा कि क्या इसी तरह से चुनाव का आयोजन होता है? यह लोकतंत्र का मजाक है। यह जनतंत्र की हत्या है। पूरे मामले से हम हैरान हैं। इस अधिकारी पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए। क्या यह रिटर्निंग अधिकारी का व्यवहार है?