Chandigarh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM NARENDRA MODI) के 3 दिसंबर को चंडीगढ़ दौरे से पहले मंगलवार सुबह सेक्टर-26 में 2 क्लबों के बाहर धमाके हुए। धमाकों की जिम्मेदारी लॉरेंस (Lawrence) गैंग ने ली है। गोल्डी बराड़ ने इस बारे में सोशल मीडिया पोस्ट डाली है। उसने धमाके की वजह प्रोटेक्शन मनी न देना बताया है।
चंडीगढ़ में नाइट क्लब और रेस्टोरेंट के बाहर धमाके (Blast in Chandigarh) का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सेक्टर 26 के दो क्लब सेविल्ले और देओर्रा क्लब (De’orra Club) के बाहर सुबह 3 बजे अज्ञात युवकों ने दो देसी बम फेंक कर धमाका कर दिया. जिन क्लब और रेस्टोरेंट के बाहर धमाके हुए हैं. बताया जा रहा है कि एक क्लब रैपर बादशाह का है. Chandigarh News
गोल्डी बराड़ के हवाले वाली सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- ‘2 ब्लास्ट की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा लेते हैं। इन दोनों क्लबों के मालिकों को प्रोटेक्शन मनी के लिए मैसेज किया था। मगर इन्हें हमारी कॉल की घंटी नहीं सुनाई दे रही थी। इनके कान खोलने के लिए यह धमाके किए। जो भी हमारे कॉल्स को इग्नोर कर रहे हैं, वह समझ जाएं कि इससे भी कुछ बड़ा हो सकता है।’
उन्नाव के शुक्लागंज से जोडने वाला पुराना गंगा पुल का बड़ा हिस्सा ढहा
Kanpur Press Club के पूर्व महामंत्री एडवोकेट कुशाग्र पाण्डेय गिरफ्तार
चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh police) ने फोरेंसिक एक्सपर्ट भी मौके पर बुलाए हैं। अधिकारी और फोरेंसिक एक्सपर्ट जांच में जुटे हुए हैं। अभी तक पुलिस या प्रशासन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
सूचना मिलने के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। या मामला वसूली से जुड़ा भी हो सकता है। इससे पहले भी कई क्लब संचालकों से गैंगस्टर वसूली कर चुके हैं और कई को धमकी भी मिल चुकी है।
नहीं जानते होंगे आप ‘डीप ब्रीदिंग’ के फायदे