प्रशासक की प्रमुखता में हुई वॉर रूम मीटिंग में यह तय किया गया
RAHUL PANDEY
CHANDIGARH
सिटी ब्यूटीफुल Chandigarh में एक दिन में दो सौ के पार पहुंच रहे कोरोना पॉजिटिव Corona positive केसों के चलते जहां हालात और बद्दतर होते जा रहे हैं। वहीं प्रशासन ने अनलॉक 4 में अपने रेवेन्यू को बढाने के मद्देनजर होटल hotel और रेस्टोरेंट्स में बार खोलने की अनुमति दे दी है। क्लब भी खोले जाएंगे। सोमवार को पंजाब राज्य भवन में प्रशासक की प्रमुखता में हुई वॉर रूम मीटिंग में यह तय किया गया। वहीं मंगलवार से शहर में नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है। दरअसल कोरोना पाजिटिव के केस पिछले कई दिनों से लगातार बढ रहे हैं। जानकारों की माने तो वर्तमान समय में देशभर में चंडीगढ़ Chandigarh शहर में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस Coronavirus स्प्रेडिंग रेट है । इस कारण बेतहाशा मरीज सामने आ रहे हैं । इसके बाद भी प्रशासन ने होटल और रेस्टोरेंट्स Restaurants में बार खोले जाने की अनुमति दे दी है साथ ही क्लब भी खोले जा सकेंगे।
प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू एक सितंबर से पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। रात को भी आने जाने पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी। इसके अलावाए चंडीगढ़ में अब सभी होटल और रेस्टोरेंट Restaurants में बार खुल जाएंगे यानी रेस्टोरेंट्स Restaurants और होटलों में शराब सर्व की जा सकेगी।
अब चंडीगढ़ Chandigarh के लोग लॉकडाउन lockdown लगने से पहले जिस समय में रेस्टोरेंट्स और बार में जाते थेए अब उसी तरह जा पाएंगे। बता दें कि अब तक बिना परमिशन के चंडीगढ़ में रेस्टोरेंट्स और होटल में गेस्ट का आना बहुत कम है। इसके अलावा सुखना लेक वीकएंड पर बंद एवं दुकानों के ऑड.ईवन सिस्टम से खुलने पर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है। आने वाले दिनों में ये फैसला प्रशासन की तरफ से लिया जाएगा।
यह भी खबरें पढें :
#CHANDIGARH NEWS : बढ़ रहे कोरोना केस फिर भी खोल दिया रेस्टोरेंट में बार, क्लब
#YOGISARKAR ने सभी DM से मांगी ये जानकारी
#SUPREMECOURT : प्रशांत भूषण पर ठोका इतने का जुर्माना
#GANESHCHATURTHI : इस तरह होगा आपके कष्टों का निवारण
191 कोरोना पाजिटिव
सोमवार को चंडीगढ़ में 191 नए मामले आए जबकि 135 को स्वस्थ हाेने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं चार और की संक्रमण से मौत हो गई है। नए मामलों को मिलाकर अब शहर में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4346 हो गया है। वर्तमान में 1857 एक्टिव केस हैं जबकि अब तक 2431 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 56 की संक्रमण से मौत हो चुकी है।
यह भी खबरें पढें :
#AGRA : घर में मिली मां-बाप और बेटे की जली लाश
#UNLOCK4 : गृह मंत्रालय ने जारी किए दिशानिर्देश, जानें और किन पर दी गई रियायतें
करें, #लक्ष्मी चालीसा का पाठ, बनी रहेगी मां की कृपा
#UTTARPRADESH : गैंगस्टर की एक करोड़ की संपत्ति पुलिस ने की कुर्क