नई पॉलिसी में ठेकों की संख्या 94
JAIHINDTIMES
दस जून को नई एक्साइज पॉलिसी Excise policy घोषित किए जाने के बाद Excise Department ने ई टेंडरिंग की तिथि घोषित कर दी है। 15 जून से नई शराब की दुकानों के आवंटन के लिए ई ऑक्शन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए विभाग ने ई टेंडरिंग के लिए मात्र एक सप्ताह का समय निर्धारित किया है।
22 जून को ऑक्शन की प्रक्रिया रोक दी जाएगी। ठेकों की अलॉटमेंट के लिए अब विभाग ने 15 जून की तिथि नियत की है। इस तिथि से नई शराब की दुकानों की ई ऑक्शन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 22 जून तक रहेगी। इसके बाद 23 जून को आवंटन शुरू किया जाएगा। असिस्टेंट एक्साइज एंड टैक्सेसन कमिश्नर आर के चौधरी ने कहा कि ई आक्शन मेें पारदर्शिता होगी।
यूटी के Excise Department ने 10 जून को नई एक्साइज पॉलिसी जारी की थी। जिसके तहत 1 जुलाई से सभी प्रकार की शराब की रिटेल बिक्री पर पांच प्रतिशत कोविड सेस के साथ ही काऊ सेस लगना भी जारी रहेगा।
ये सेस होल सेल लाइसेंसी द्वारा नगर निगम के डेडिकेटेड अकाउंट में जमा करवाया जाएगा। 31 दिसंबर 2020 तक कोविड सेस लगाया गया है। इसके अलावा प्रशासन ने ठेकों की अलॉटमेंट पूरी तरह से ई-टेंडरिंग के जरिए करने का फैसला लिया है। इसके अलावा परमिट, पास भी ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे। विभाग ने नई पॉलिसी में ठेकों की संख्या 94 कर दी है।