Chandigarh News : चंडीगढ़ में सेक्टर 10 के पॉश एरिया में बुधवार को एक रिटायर्ड पुलिस अफसर के घर पर ग्रेनेड अटैक हुआ। जिससे घर में 7 से 8 इंच का गड्ढा पड़ गया। खिड़कियों के शीशे टूट गए। 3 हमलावर ऑटो से आए थे और वारदात के बाद उसी ऑटो से भाग निकले।
मलाइका अरोड़ा के पिता ने छठवीं मंजिल से छलांग लगाई की खुदकुशी
नेटफ्लिक्स ने विवाद के बाद सीरीज IC814 में बदलाव किया
धमाके की सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस में हड़कंप मच गया। डीजीपी सुरेंद्र सिंह यादव की अगुआई में आईजी राजकुमार, एसएसपी कंवरदीप कौर समेत भारी पुलिस फोर्स घर में पहुंच चुकी है।
जांच के लिए मौके पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीमें बुला ली गई हैं। धमाके में इस्तेमाल सामग्री की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया है। घटना सेक्टर-10 के मकान नंबर 575 में हुई। घटना के समय परिवार घर के अंदर था।
बॉलीवुड कोरियोग्राफर को बड़ा झटका
‘पैरासिटामोल और…156 FDC दवाएं BAN
पुलिस टेरर और गैंगस्टर एंगल पर जांच कर रही है। पुलिस में अफसर रहते हुए हैंडल किए गए गैंगस्टरों के केसों की भी जांच की जा रही है।