Chandigarh News: केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) को बुधवार को पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) से डिबेट करने के लिए उनके दफ्तर पहुंच गए। सुरक्षा ने उन्हें अंदर जाने नहीं दिया और गेट पर ही रोक लिया। इसे लेकर सिक्योरिटी और चंडीगढ़ पुलिस (chandigrah police) के अधिकारियों के बीच हाथापाई और धक्का-मुक्की तक हो गई। Chandigarh News
कुटरचित और फर्जी दस्तावेज बनाने पर सदर तहसील की लेखपाल अरूणा द्विवेदी सस्पेंड
चंडीगढ़ पुलिस के DSP उदयपाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रवनीत बिटटू पंजाब CM के आवास पर जा रहा थे, जब उससे मिलने की परमिशन को लेकर पूछा गया, तो पता चला कि उनके पास परमिशन नहीं थी। जिसके बाद उन्हें आगे नहीं जाने दिया गया।
चंडीगढ़ पुलिस (chandigrah police) के अधिकारियों का कहना था कि उनके पास परमिशन नहीं थी इसलिए बिट्टू का काफिला रोक दिया। अधिकारियों ने पायलट गाड़ी के ड्राइवर को जबरन उतारने की कोशिश की। बिट्टू गाड़ी से उतरकर आए तो भी पुलिस अधिकारी सिक्योरिटी अफसर से बहस करते रहे। बिट्टू ने कहा,’ मैं अकेला यहां आया था। इन्होंने गालियां दीं। अगर मुझे डिटेन करना है तो कर लो। मैं गृह विभाग को शिकायत दूंगा।’
लखनऊ डीएम ने जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया
प्रयागराज में गंगा–यमुना का पानी स्नान लायक नहीं
आप अपनी डयूटी करो और हमें अपनी ड्यूटी करने दो
अधिकारी कह रहे हैं कि आपने रास्ता ब्लॉक कर रखा है। इसके बाद अधिकारियों और ड्राइवर के बीच हाथापाई हुई। पायलट गाड़ी का ड्राइवर पुलिस अधिकारियों से कहता है कि गृह मंत्रालय ने उन्हें (बिट्टू) सिक्योरिटी दे रखी है। हमें कैसे उन्हें अकेला छोड़ सकते हैं? उन्हें कुछ हो गया तो कौन जिम्मेदार होगा? हमें गृह मंत्रालय ने भेजा हुआ है। हम ड्यूटी कर रहे हैं। हमारी ऑल इंडिया ड्यूटी है। इस पर अधिकारी कहते हैं कि आप अपनी डयूटी करो और हमें अपनी ड्यूटी करने दो। आप इस तरह रास्ता ब्लॉक नहीं कर सकते।
ADM CITY को कारण बताओ नोटिस, ड्रग इंस्पेक्टर रेखा सचान को चेतावनी
गुटखा और पान मसाला पर लगा प्रतिबंध, सरकार ने जारी किया नया नोटिफिकेशन