सिटीब्यूटीफुल मेें रविवार शाम शहर में 6 नए कोरोना केस आए हैं। वही पीजीआई के एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में रविवार को तीन लोगों की मौत हो गई। चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 36 हो गई है।
इनमें से 4 बापूधाम कॉलोनी के कोरोना पॉजिटिव मरीज के घरवाले हैं। 1 पाॅजिटिव पीजीआई नर्सिंग ऑफिसर हैं जबकि एक जीएमसीएच 32 में नर्सिंग ऑफिसर है। ताजा मामलों के साथ चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या संख्या 36 हो गई है।
इससे पहलेए पीजीआई के एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में रविवार को तीन लोगों की मौत हो गई। यहां एडमिट चार महीने की एक बच्चेए पंजाब के कुराली के 52 साल के एक शख्स और हरियाणा के रहने वाली महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।
#coronavirus in india #Airport और #Delhi Metro में होगा बड़ा बदलाव
पिछले दिनों पीजीआई के एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में पंजाब के फगवाड़ा की छह महीने की बच्ची रितिका की कोरोना के चलते मौत हो गई थी। पीजीआई में रविवार को चार महीने की बच्ची समेत जिन दो लोगों की मौत हुई हैए उन्हें पीजीआई के सीडी वार्ड में एडमिट किया गया था। इन तीनों पर डॉक्टरों को कोरोना वायरस के संक्रमण का शक थाए लेकिन टेस्ट होने से पहले ही तीनों की मौत हो गई।