ऐसे मकानमालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, जो डॉक्टर, नर्स और दूसरे अस्पतालकर्मियों को मकान खाली करने को कहेंगे। एडवाइजर मनोज परीदा ने ट्विट कर कहा है कि उन मकान मालिकों पर आपराधिक मुकदमा चलाया जाएगा जो डाॅक्टरों और नर्सों से कोरोना या घर में रूके लोगों के इलाज के संबंध में पूछताछ कर उन्हें मकान खाली करने को कह रहे हैं।
दरअसल, खबर है कि कई मकानमालिक कोरोना फैलने के डर से डॉक्टर और दूसरे स्वास्थ्यकर्मियों को मकान खाली करने को कह रहे हैं। प्रशासन ने अब इन मकान मालिकों पर कार्रवाई का मन बना लिया है। मकान मालिकों के खिलाफ ‘सख्त दंडात्मक कार्रवाई‘ करने का निर्देश दिया है। सरकारी अधिसूचना के मुताबिक, इस तरह का बर्ताव कोविड-19 वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई की जड़ पर वार करता है और यह आवश्यक सेवाओं में बाधा उत्पन्न करने के बराबर है। #
Loading...