शराब की दुकान खोले जाने के एलान के बाद से इसके दीवानों में खासा उत्साह था, लेकिन सोमवार दुकान खुलने के बाद ही उनका उत्साह काफूर हो गया। लबी लाइनों के चलते पहले तो घंटों लाइन में लगे रहे और बाद में ठेकों को बंद कर दिया गया।
बता दें कि प्रशासन की ओर से नए आदेश जारी करते हुए कहा था कि शराब के अहाते बंद रहेंगे, लेकिन शराब और पान की एकल दुकानें खुलेंगी, हालांकि यह सुनिश्चित करना होगा कि एक बार में एक दुकान पर पांच से अधिक लोग जमा न हों। लेकिन पहले ही दिन इस तरह की स्थिति बन गई कि पुलिस को मौके पर आना पड़ा।
चंडीगढ़ में सोमवार से कर्फ्यू हट गया और पहले ही दिन शराब के ठेके के बाहर लंबी लाइन नजर आईं। सेक्टर 21 में यह नजारा देखने को मिला। सुबह 9 बजे ही दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिग के साथ तीन अलग-अलग लाइन भी लग गई।
अचानक भीड़ बढ़ती देखकर हंगामा होने लगा तो दुकानदार ने तत्काल शटर बंद कर दिया। सूचना पुलिस व प्रशासन के पास पहुंची तो तत्काल थाना प्रभारी व एक्साईज विभाग की टीम ने पहुंचकर लोगों को भगाया। वहीं ठेके के मालिक का कहना है कि आदेश के बाद ही ठेके खोले गए थे।