#ChandraGrahan की कुल अवधि 3 घंटे 18 मिनट होगी
#ChandraGrahan: 5 जून को चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. यह उपच्छाया ग्रहण होगा जो भारत में दिखाई नहीं देगा और इसका सूतक भी मान्य नहीं होगा. यह ग्रहण 5 जून को रात 11.15 बजे शुरू होगा और छह जून को रात 2.34 बजे तक रहेगा। 6 जून रात 12:54 बजे यह अधिकतम होगा। ग्रहण की कुल अवधि 3 घंटे 18 मिनट होगी।
क्या है उपच्छाया चंद्रग्रहण
उपच्छाया चंद्रग्रहण उस समय लगता है, जब पृथ्वी की परिक्रमा कर रहा चंद्रमा ‘पेनुम्ब्रा’ (धरती की परछाई का हल्का भाग) से होकर गुजरता है। हालांकि इस ग्रहण को आप साफतौर पर आसमान में नहीं देख सकेंगे।
21 जून को पड़ने वाले सूर्य ग्रहण के समय
ज्योतिषियों की मानें तो यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए इस ग्रहण का भारत में प्रभाव नहीं पड़ेगा। आपको बता दें कि जून में दो ग्रहण पड़ रहे हैं। एक 5 जून को और दूसरा सूर्य ग्रहण 21 जून को होगा। 21 जून को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई देगा और इसका प्रभाव भी भारत में पड़ेगा।
इसके बाद जुलाई में फिर एक चंद्र ग्रहण पड़ेगा। 21 जून को पड़ने वाले सूर्य ग्रहण के समय 6 ग्रह वक्री होंगे। कई दशक बाद ऐसा संयोग बन रहा है जब एक साथ छह ग्रह सूर्य ग्रहण पर वक्री होंगे। ज्योतिष इसे बिल्कुल भी शुभ नहीं मान रहे हैं। ग्रहण काल का समय 21 जून को स्पर्श 10.30 मध्य 12.17 और मोक्ष 2.04 बजे दिन में है। सूर्य ग्रहण लगभग साढ़े तीन घंटे का होगा।
चंद्र ग्रहण
रात्रि को 11 बजकर 15 मिनट से 6 जून को 2 बजकर 34 मिनट तक
कहां दिखाई देगा: यूरोप, अफ्रीक, एशिया और ऑस्ट्रेलिया
सूर्य ग्रहण
21 जून की सुबह 9 बजकर 15 मिनट से दोपहर 15 बजकर 03 मिनट तक
भारत, दक्षिण पूर्व यूरोप और एशिया