दोनों #Chandragrahan2020 मांद्य हैं…
#Chandragrahan2020 पांच जून और पांच जुलाई के दोनों चंद्र ग्रहण मांद्य chandra grahan 2020 हैं। अत: इनका भारत या फिर किसी भी राशि पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा। वहीं, 21 जून वाला सूर्य ग्रहण भारत, अफ्रीका समेत यूरोप में दिखेगा। इसका 12 राशियों पर असर पड़ेगा।
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक पांच जून को ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा, 21 जून को आषाढ़ मास की अमावस्या और पांच जुलाई को आषाढ़ मास की पूर्णिमा है। इन तीनों तिथियों में ही ग्रहण पड़ रहे हैं। ज्योतिषाचार्य मुताबिक पांच जून को पड़ने वाला चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा।
58 साल बाद एक महीने के अंतराल में तीन ग्रहण
58 साल बाद एक महीने के अंतराल में तीन ग्रहण पड़ रहे हैं। पांच जून को मांद्य चंद्र ग्रहण, 21 जून को चूड़ामणि सूर्य ग्रहण और पांच जुलाई को फिर से मांद्य चंद्र ग्रहण पड़ेगा। ज्योतिषियों की माने तो इससे पूर्व सन् 1962 में ऐसा योग आया था। तब भी तीन ग्रहण पड़े थे। हालांकि चंद्र ग्रहण का भारत पर कोई असर नहीं रहेगा। सिर्फ सूर्य ग्रहण का ही प्रभाव रहेगा।
सूर्यग्रहण का प्रभाव
मेष : पद व सम्मान की प्राप्ति
वृषभ : व्यापार में हानि, परेशानी
मिथुन : घटना-दुर्घटना
कर्क : चोट लगने की आशंका
सिंह : जीवनसाथी को सुख
कन्या : शुभ समाचार
तुला : वाद-विवाद हो सकता है
वृश्चिक : परेशानी
धनु : जीवनसाथी को कष्ट
मकर : शुभ
कुंभ : तनाव व मानसिक परेशानी
मीन : अधिक खर्च