40 की रफ्तार से चल सकती है हवा
मौसम विज्ञानियों की मानें तो अभी दो तीन दिन गर्मी के तेवर ढीले ही रहेंगे। मंगलवार को भी दिन भर बादल छाए रहेंगे। बिजली चमकने व 30 से 40 किमी तक प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और
कई जगहों पर बारिश
हल्की बारिश होने के भी आसार हैं। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 31 और 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।मौसम में हुए इन बदलावों के चलते दिल्ली की हवा भी फिलहाल साफ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी एयर बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स महज 123 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। अनुमान है कि अगले तीन-चार दिन दिल्ली की हवा साफ-सुथरी ही बनी रहेगी।
छह साल में सबसे ठंडा रहा 17 जून
इससे पहले सोमवार को दिल्ली में मौसम सुहावना ही बना रहा। बादल छाए रहने से धूप के तेवर भी हल्के रहे। तापमान में 12 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। वहीं पिछले छह सालों में 17 जून का दिन सबसे ठंडा दर्ज किया गया। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार को सुबह से ही बादल छाए रहे।
दिन में हल्की बारिश के बाद देर रात दिल्ली और एनसीआर के कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश होने से मौसम में ठंडक बढ़ गई। इससे दिल्लीवासियों को गर्मी से खासी राहत मिली है।