RAHUL PANDEY
Changes in Income Tax Act : कानपुर (Kanpur) जीएसटी सीए एसोसिएशन के सचिव सीए अरुण गुप्ता ने बताया कि एक फरवरी को आए बजट में नए प्रावधान किए गए हैं। अब शादी या अन्य आयोजन में 50 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करने पर आय के स्रोत के बारे में विभाग के अफसर पूछताछ कर सकते हैं। बड़े आयोजनों के खर्च पर आयकर विभाग (Income Tax) की नजर होगी। आम बजट 2022-23 में सरकार ने आयकर अधिनियम में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। अब किसी आयोजन में 50 लाख रुपये से अधिक खर्च करने पर आयोजनकर्ता को दस साल तक रिकॉर्ड संभालकर रखना होगा। पहले केवल जमीन और आभूषण की खरीद पर जांच होती थी।
हिमाचल में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट , जिंदा जलीं छह महिलाएं, दो दर्जन ज्यादा लोग आए KANPUR MURDER CASE : पत्नी ने प्रेमी संग की पति की हत्या GORAKHPUR MURDER NEWS : लापता युवक का मिला राप्ती नदी में शव
कभी भी कर सकता है पूछताछ (Changes in Income Tax Act)
विभाग इस अवधि में कभी भी पूछताछ कर सकता है। ऐसे में काली कमाई खपाने वालों पर जांच का दायरा और बढ़ गया है। इस सहालग में हुईं शादियों पर भी आयकर विभाग की नजर रही है। पिछले साल के बजट में आयकर अधिनियम की धारा 148 की जगह 148 ए के प्रावधान किए गए थे।
अब इस उम्र के लोग भी खरीद सकेंगे हरियाणा में शराब #HIGHCOURT : बच्चा गोद लेने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट अनिवार्य नहीं #UTTARPRADESH : 24 फरवरी को भारत श्रीलंका का इकाना स्टेडियम में T 20 मैच
इसमें कहा गया था कि जिस व्यक्ति के रिटर्न में आय या संपत्ति नहीं दिखाई गई है, या कम दिखाई गई है। विभाग उसे तीन साल के अंदर नोटिस भेजकर जांच के बाद कर निर्धारण कर सकता है। किसी व्यक्ति की न दिखाई गई आय 50 लाख रुपये से अधिक होने पर उसके खिलाफ नोटिस जारी करने का समय दस साल था।
#KANPURNEWS : मतदान कराने जा रही पुलिसकर्मियों की बस पलटी, 19 घायल, चार गंभीर कब लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानें #UTTARPRADESH : जहरीली शराब का तांडव, कई लोगों की मौत #MAHASHIVRATRI : बन रहा है यह योग, जानें…
वरिष्ठ कर सलाहकार संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि आयकर अधिनियम 149बी के तहत नया प्रावधान किया गया है। यदि संपत्ति, लेनदेन का खर्चा, किसी भी उत्सव, समारोहों और बहीखातों में 50 लाख के खर्च की जानकारी मिलती है, विभाग को रिटर्न में इसकी जानकारी नहीं दी गई है तो विभाग के अफसर ऐसे मामलों में 10 साल तक के रिकॉर्ड खोल सकते हैं। हालांकि इसके लिए उच्च अफसरों की अनुमति ली जाएगी और मामला सही पाने पर पेनाल्टी, ब्याज आदि समेत विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
#KANPUR : आमंत्रण पत्र भेजकर बुलाए गए मतदाताओं की खासी किरकरी सपा की 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में चाचा शिवपाल भी शामिल BANK HOLIDAYS: 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें लिस्ट
Changes in Income Tax Act