Bada Mangal 2023: हिंदी पंचांग के अनुसार, कल बड़ा मंगल है। इसे बुढ़वा मंगल (Budhwa Mangal) भी कहते हैं। यह पर्व हर वर्ष ज्येष्ठ माह के पहले मंगल के दिन मनाया जाता है। इस दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि बड़े मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से व्यक्ति को बल, बुद्धि और विद्या की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के क्लेश दूर हो जाते हैं। इस दिन साधक हनुमान जी के निमित्त व्रत उपवास भी रखते हैं। ज्योतिषों की मानें तो कुंडली में मंगल कमजोर रहने से जातक पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। वहीं, प्रथम, द्वितीय, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम और द्वादश भाव में मंगल रहने पर जातक मांगलिक कहलाता है। जातक के मांगलिक होने पर शादी में बाधा आती है। साथ ही वैवाहिक जीवन में भी परेशानी आती है। अगर आप भी जीवन में व्याप्त संकटों से निजात पाना चाहते हैं, तो बड़े मंगलवार के दिन पूजा के समय इन मंत्रों का जरूर जाप करें। आइए जानते हैं-
15% बच्चों में अंधता का है कारण मोतियाबिंद की समस्या
6 रोहिंग्या, एक बांग्लादेशी समेत आठ लोगों को ATS ने किया अरेस्ट
साइबर ठग ऑनलाइन बेच रहे फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
KANPUR NIKAY ELECTION : चार रंगों से होगा चुनाव
चोरी मैगजीन के गोलमाल में सिपाही निलंबित, पढें पूरा मामला
1. ओम ह्रां ह्रीं ह्रं ह्रैं ह्रौं ह्रः॥
हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्।
ओम हं हनुमंताय नम:
2. आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर।
त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात।
3. अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं,
दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं,
रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि ।।
4. ओम नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय
सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
5. ॐ धरणीगर्भसंभूतं विद्युतकान्तिसमप्रभम
कुमारं शक्तिहस्तं तं मंगलं प्रणमाम्यहम।।’
6. ॐ क्षिति पुत्राय विदमहे लोहितांगाय
धीमहि-तन्नो भौम: प्रचोदयात।
7. ॐ अं अंगारकाय नम: ॐ भौं भौमाय नम:”
ऊँ नमो भगवते पंचवदनाय पश्चिमुखाय गरुडानना
मं मं मं मं मं सकल विषहराय स्वाहा।।
8. ‘ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा।’
9. ॐ पूर्व कपि मुखाय पंचमुख हनुमते टं टं टं टं सकल शत्रु संहारणाय स्वाहा।
10. ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।
मुरादाबाद SDM के ड्राइवर की हत्या
KANPUR कमिश्नर और डीएम ने दौरा किया
KANPUR NEWS : कॉन्स्टेबल पत्नी को दोस्त के साथ पकड़ा
सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी बलवा के आरोप में बरी