मुंबई के घाटकोपर में चार्टर्ड विमान क्रैश, पायलट समेत 5 की माैत
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के रिहायशी इलाके सर्वोदय नगर में गुरुवार दोपहर एक चार्टर्ड विमान क्रैश हो गया. विमान में चार लोग सवार थे. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है. वहीं, दो लोग घायल हैं. विमान में सवार सभी चार के अलावा एक राहगीर की भी मौत हुई है. वहीं घटनास्थल पर सीएम देवेंद्र फडणवीस पहुंचे.
बता दें कि प्लेन के क्रैश होने का कारण पता नहीं चल पाया है लेकिन प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिल गया है. ब्लैक बॉक्स मिलने से प्लेन के क्रैश होने के कारण का जल्द पता लगने की उम्मीद है.
बताया जा रहा है कि विमान जिस समय क्रैश हुआ राहगीर उस जगह से गुजर रहा था. पायलट के अलावा इस विमान में दो टेक्निशियन भी बैठे थे, जिनकी मौत हुई है.
मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. मृतकों में कैप्टन पी.एस राजपूत, कॉ-पायलेट मारिया जुबैरी, असिस्टेंट इंजीनियर सुरभि, एयरक्राफ्ट टेक्निशियन मनीष पांडे भी शामिल हैं.
ये विमान मुंबई के घाटकोपर के सर्वोदय नगर इलाके में क्रैश हुआ है. मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई है. आपको बता दें कि जिस जगह से विमान क्रैश हुआ है वो रिहायशी इलाका है. ये विमान दोपहर 1.13 बजे क्रैश हुआ. इस विमान का मॉडल VT-UPZ, किंग एयर C90 है.
वहीं यूपी सरकार के मुख्य सचिव (सूचना) सचिव अवनीश अवस्थी ने सफाई दी कि सरकार ने यह विमान यूवाई एविएशन को बेच दिया था।