#ChhathPuja : 100 साल बाद इस छठ पर बन रहे हैं ये शुभ संयोग
#ChhathPuja : इस बार छठ पर्व महत्वपूर्ण बन गया है. 13 नवंबर मंगलवार शाम को डूबते सूर्य को सँझिया अर्घ्य देंगे. छठ में सूर्य पूजा होती है. सूर्य हमारा पिता और पालनकर्ता माना जाता है और सूर्य तुला राशि में शुक्र के साथ बैठे हैं. राज योग बना रहे हैं. सूर्य आपकी किस्मत को चमका सकता है.
छठ पूजा करने से बहुत धन, प्रॉपर्टी, सम्मान और तरक्की मिलेगी. 100 साल बाद ऐसा संयोग बना है. सूर्य के षष्ठी तिथि की सूर्य पूजा है और छठी माता की पूजा होगी.
छठी मैया सुखी होने का वरदान देंगी. शाम का सूर्य का अर्घ्य होगा. संयोग से अंग्रेजी की तारीख भी 13 है. मंगलवार होने से काफी लाभ मिलेगा. दूसरे दिन सूर्य की सप्तमी तिथि को सूर्य के सुबह का अर्घ्य देना होगा. संयोग से उस दिन अंग्रेजी की 14 तारीख है. सबको बहुत धन ,यश प्रोमोशन और तरक्की मिलेगी.
क्या प्रयोग करें…
- आप छठ करते हो तो बहुत बेहतर है या ना करते हों तो भी सूर्य को अर्घ्य दें.
- 13 नवंबर मंगलवार को तांबे के लोटे में गुड़ दूध औरचावल घोलकर मंगलवार शाम के डूबते सूर्य को अर्घ्य दें.
- दूसरे दिन 14 नवंबर बुधवार सुबह तड़के ही सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य जरूर दें.
सूर्य क्या क्या लाभ देगा…
- कार्तिक छठ को सूर्य बच्चों का मित्र बन जाता है. संतानहीन को संतान की वरदान मिलेगा. आपकी संतान की रक्षा होगी.
- बच्चों को शिक्षा क्षेत्र में लाभ होगा.
- नौकरी में तरक्की होगी.सूर्य परम पिता परमेश्वर है.
- सेहत अच्छी करेगा ,चर्म रोगो को ठीक करता है.
- छठ पूजा और छठी मइया की पूजा करें शाम को निराहार व्रत रखकर सूर्य पूजा करें.
- सूर्य को पानी में खड़े होकर दूध -जल का अर्घ्य दें. गुड़ का दान करें.
छठी मैया के लिए क्या चढ़ाएं…
- सूप और डलिया सूप में में ठेकुआ हलवा साबुत फल फूल चन्दन रखना है सबसे पहले सूप लेकर पानी में उतरना होता है नदी तालाब में खड़े होकर सूर्य को अर्ध्य देंगे.
- फिर सूर्य पूजा के प्रसाद वितरण करें. प्रसाद मांग कर खाने सबसे ज्यादा लाभ होगा.
सेहत अच्छी करेगा सूर्य
गेरू या चिकनी मिटटी के लेप का उबटन लगाकर नहाएं. सूर्य को गुड़वाला जल से अर्घ्य दें. फिर आधे घंटे बाद उबटन को धो लें.
सावधानी
साफ़ सफाई का ध्यान रखें –सुबह स्नान करके साफ़ सफ़ेद या लाल वस्त्र पहनें. मांस मदिरा और प्याज लहसुन का सेवन ना करें. छठ का प्रसाद मांगकर खाएं.