RAHUL PANDEY
DELHI
चकेरी थाना प्रभारी को वायरलेस सेट पर मां की गाली, जाजमऊ के चौकी इंचार्ज से गाली.गलौज और अभद्रता, नशे में होकर पुलिस कर्मियों से अभद्रता, कानपुर कमिश्नरेट डीसीपी ईस्ट (DCP EAST) आईपीएस अनूप कुमार सिंह के कारनामों की फेहरिस्त काफी लंबी है। दबी जुबान पर मातहत इनसे जल्द छुटकारा पाने की चर्चा करते रहते थे। जनता फरियाद सुनने में भी अनूप कुमार सिंह को काफी परेशानी होती थी। फरियादी कार्यालय बाहर खडे और साहब फोन पर लगे रहते थे। फरियादी इंतजार करके चले जाते थे। यह सब जानकारी पुलिस कमिश्नर असीम अरूण तक पहुंच रही थी। पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने मामले का संज्ञान लेते हुए शिकायत की थी। पुलिस कमिश्नर की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री ने एसीएस होम और डीजीपी को तलब करके सीधे आईपीएस पर कार्रवाई की है। अनुशासन हीनता पर कानपुर कमिश्नरेट के डीसीपी ईस्ट आईपीएस अनूप कुमार पर मुख्यमंत्री ने सीधे कार्रवाई करते हुए डीजीपी ऑफिस से अटैच कर दिया है।
अयोध्या, आगरा, नोएडा सहित कई शहरों में AAP निकालेगी तिरंगा यात्रा #CMYOGI विपक्ष पर का निशाना- जब अब्बाजान ने वैक्सीन लगवा ली तो बोले हम भी लगवाएंगे कारोबारी से 45 लाख की लूट में दो पत्रकार समेत तीन गिरफ्तार मतलब प्रधानमंत्री ने सब कुछ बेच दिया : #RAHULGANDHI #KANPURNEWS : थानों में बटेगा काम और मिलेंगे नंबर #KANPURNEWS : जर्जर मकान ढहा, तीन लोगों की मौत
गाली सुनकर मांगा वीआरएस
चकेरी में 23 अगस्त की रात को कार के अंदर एक ड्राइवर का शव मिला था। पुलिस सूत्रों की मानें तो इस दौरान डीसीपी ईस्ट अनूप कुमार सिंह ने चकेरी थाना प्रभारी अमित तोमर को वायरलेस सेट पर ही मां की गाली दी थी। इतना ही नहीं कुछ दिनों पहले जाजमऊ के चौकी इंचार्ज रहे एसआई मनोज पांडेय से भी डीसीपी ईस्ट ने जमकर गाली.गलौज और अभद्रता की थी। इससे आहत होकर चौकी इंचार्ज ने उनकी हरकतों का हवाला देते हुए नौकरी से वीआरएस के लिए चिट्ठी लिख दी थी।
सीधे कार्रवाई का आदेश दिया
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM YOGI) इसका संज्ञान लेते हुए डीजीपी मुकुल गोयल और एसीएस होम अवनीश अवस्थी को मुख्यमंत्री आवास पर बुलाकर सीधे कार्रवाई का आदेश दिया। डीजीपी ने शुक्रवार को आईपीएस अनूप सिंह पर कार्रवाई करते हुए डीजीपी ऑफिस ;पुलिस मुख्यालय से अटैच कर दिया है।
खुद को समझने लगे थे ‘दबंग’
दरअसल डीसीपी अनूप कुमार सिंह कानपुर आते ही अपनी ‘दबंग’ छवि बनाने में लगे गए। उस समय कोरोना काल था और लाकडाउन लगा था। अनूप कुमार सिंह सीएम के आदेशों की ही धज्जियां उडाने लगे। फरियादी का फोन उठाकर उलटा उसे ही डांटने लग जाते, ऐसे कई मामले आए लेकिन डीसीपी का रौब देखकर फरियादी आखिर में शांत हो गए।
#UTTARPRADESH : अलीगढ़ और मैनपुरी के नाम बदल सकती है #YOGISARKAR, जानिए नए नाम #KANPURCRIME : युवक ने पुजारी की गला रेतकर की हत्या #UTTARPRADESH : 11 आईपीएस अफसरों के तबादले
कुछ फरियादियों को तो वह कार्यालय बुला लेते थे और घंटों इंतजार कराते रहते थे। इसके चलते कई दफा फरियादियों की बाहर खडे पुलिस वालों से भी कहासुनी हो जाती थी। वहीं किसी केस के संबंध में जानकारी को लेकर पत्रकारों के किए गए फोन पर भी डीसीपी भडक उठते थे। यह भी चर्चा है कि डीसीपी ईस्ट शाम होने के बाद नशे में होकर पुलिस कर्मियों से अभद्रता आम बात होती जा रही थी। एक के बाद एक मामले सामने आने पर कानपुर कमिश्नरेट के थानेदारों में असंतोष फैल रहा था। पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने मामले का संज्ञान लेते हुए शिकायत की थी।
#KANPUR : रामा डेंटल कॉलेज में जबरन इंजेक्शन लगाते ही महिला की मौत आप का आरोप : ‘सदन में झूठ बोल रहे मुख्यमंत्री, योगी राज में सिर्फ आंकड़ों में मिला रोजगार’ #BHADRAPADAMONTH: न करें ये कार्य, स्वास्थ्य की दृष्टि से हैं नुकसानदायक JANMASHTAMI पर करें इन मंत्रों का जाप, पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं